अमरावती/दि.2 – माहेश्वरी महिला मंडल माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत कोरोना काल में सभी आयोजन ऑनलाइन किये जा रहे थे. किंतु अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात महिला मंडल द्बारा रास गरबा प्रशिक्षण का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी भवन में दोपहर 4 से 5 बजे तक किया गया है. जिसमें महिलाओं के साथ बच्चों की भी बैच शुरु की गई है. छोटे-छोटे बच्चें भी बढ-चढकर हिस्सा ले रहे है. यह आयोजन प्रोजेक्ट के डायरेक्टर शोभा बजाज, रानी करवा, राखी झंवर, संगीता टवानी द्बारा किया गया है.
आयोजन में अध्यक्षा सुनिता राठी, सचिव माधवी करवा का विशेष सहयोग रहा है. इस अवसर पर सोनाली राठी, ईशा राठी, खुशी केडिया, श्रेया राठी, कनक शर्मा, लक्षीका तापडिया, सारीका लढ्ढा, रुपाली लढ्ढा, आरोषी लढ्ढा, मनोरमा बियाणी, साक्षी पटेरिया, शितल पटेरिया, प्रतिभा मुंधडा, ज्योति करवा, कृष्णा सारडा, चंचल तापडिया, राखी झंवर, रानी बंग, विद्या करवा, ज्योति करवा, अनुपमा सारडा, शामल लाहोटी, शोभा राठी, नलिनी बजाज, रानी करवा, पुजा राठी, सरोज चांडक, शारदा राठी, संगीता मालानी, शोभा बजाज ने सहभाग लिया. मोहश्वरी महिला मंडल द्बारा आयोजित इस गरबा प्रशिक्षण में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को उपस्थित रहने का आवाहन अध्यक्षा सुनिता राठी व सचिव माधवी करवा ने किया.