अमरावती

एकनाथपुरम में होगा रास गरबा

सांसद नवनीत राणा करेगी उद्घाटन

अमरावती-/ दि.26  एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था की ओर से एकनाथपुरम के रास गरबा प्रांगण में सोमवार से भव्य डांडिया और रास गरबा का आयोजन किया गया है. नवरात्र के पहले दिन रासगरबा कार्यक्रम का उद्घाटन जिले की सांसद नवनीत राणा के हाथों रात 8 बजे होगा. इस समय विधायक रवि राणा, पूर्व पार्षद प्रशांत वानखेडे, अजय मोरय्या उपस्थित रहेंगे. दांडिया और रासगरबा की उत्सव समिति में अध्यक्ष अजय मांडवीय, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव गोपाल लढ्ढा, सहसचिव गगनदीप सहानी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राठी, जनसंपर्क अधिकारी मनीष बालापुरे, सदस्य विमल काकाणी, प्रज्ञा लोखंडे, नितिन होले, उमेश राठी, नितिन चौधरी, चेतन केडिया, अभिजित लोखंडे, मनोज महाजन, अग्रवाल, सतीश सतीश ठाकरे, रवि राणा, पूर्व पार्षद प्रशांत मयूरी सेठिया, कांचन पाठक, किर्ती मेहता, मंजू लड्ढा, संध्या पटले, वर्षा फाटे, शर्वरी ठाकरे, विमल काकाणी, प्रज्ञा लोखंडे, प्रिती जैन, रंजना केडिया, खुशबुु चौधरी व अन्य एकनाथपुरम वासियों का समावेश है.

Back to top button