अमरावती

उजम्बा वाडी में धूमधाम से चल रहा रासगरबा

अमरावती-दि.30 स्थानीय अंबापेठ स्थित उजम्बा वाडी के भव्य एवं सुसज्जित प्रांगण में श्री दशा सोरठिया वणिक ज्ञाति महाजन समाज द्वारा आयोजीत गरबा उत्सव बडी धूमधाम के साथ चल रहा है. समाज की मुख्य समिती के साथ महिला मंडल, यूथ क्लब, शिव स्पोर्ट, चावंडे टाईम्स, संस्कार इवेंटस्, श्रध्दा होलसेल, राज दरबार, बतराज् मॉल तथा वखारिया एसोसिएटस् के सहयोग से आयोजीत इस गरबा उत्सव में कल नवरात्र के पांचवे दिन माता के पंचम स्वरूप का पूजन बडे प्रफुल्लित माहौल एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया. और रंग-बिरंगी परंपरागत वेशभूषाओें में सजे महिलाओं व पुरूषों तथा युवक-युवतियों सहित छोटे बच्चों ने रासगरबा करते हुए माता की आराधना की.
इस आयोजन में समाज के वरिष्ठ घनश्यामभाई राजकोटिया, जयंतभाई गगलानी, दिमेेशभाई लोटिया, मनोजभाई गगलानी सहित दशा सोरठिया वाणिक ज्ञाति महाजन समाज, महिला मंडल व युवक मंडल के सभी पदाधिकारी एवं सभी समाजबंधुओं की उपस्थिति रही.

Back to top button