अमरावती

राजर्षी शाहू महाविद्यालय में मनाया रासेयो दिन

विद्यार्थियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

चांदुर रेल्वे- दि. 28  स्थानीय राजर्षी शाहू विज्ञान महाविद्यालय में 24 सितंबर को ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. महाविद्यालय की रासेयो समिति द्बारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें रासेयो स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने परिसर स्वच्छ कर स्वच्छता का संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. एस. ठाकरे ने की. इस अवसर पर डॉ. चिखले, डॉ. संतापे, रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. ममता पलसपगार तथा रासेयो के स्वयंसेवक व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.
रासेयो दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें रासेयो का महत्व विषद किया गया. प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापको ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. वहीं छात्रा आकांक्षा जाधव व छात्र दीप चौधरी ने अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. ममता पलसपगार ने रखा. संचालन व आभार प्रदर्शन श्रेया जयस्वाल ने किया. कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया.

Related Articles

Back to top button