चांदूर बाजार /दि. ३- गो. सी. टोम्पे महाविदयालय सार्वजनिक ट्रस्ट संचालित गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विशेष निवासी श्रमसंस्कार शिविर का आयोजन ग्राम माधान में किया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व सीनेट सदस्य प्रा.डॉ.प्रफुल्ल गवई के हाथों किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता भास्करदादा टोम्पे ने की. इस अवसर पर थानेदार अशोक जाधव, प्राचार्य डॉ.राजेंद्र रामटेके, कुणाल पटवर्धन, अभिजित जवंजाल, साहेबराव भागवत, प्रा. अमोल अढाऊ उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान डॉ.प्रफुल्ल गवई ने कहा कि, आज छात्रों पर श्रमसंस्कार होने की जरूरत है. शिविर के माध्यम से हमने संस्कार लेकर अपने माता-पिता की सेवा का आनंद लेना चाहिए. भास्करदादा टोम्पे ने छात्रों को जीवन में सफलता प्राप्त करने कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा.डॉ.युगंधरा गुल्हाने ने की. अतिथियों का परिचय प्रा.डॉ.मंगेश अडगोकर ने किया. संचालन श्रद्धा निंभोरकर तथा आभार प्रदर्शन श्रुतिका दातीर ने किया. कार्यक्रम का आयोजन प्रा.डॉ.प्रफुल्ल चौधरी व रासेयो छात्रों ने किया.