अमरावती

एकनाथपुरम में रासगरबा की धूम

सांसद नवनीत राणा ने शुभारंभ के बाद महिलाओं के साथ ली गरबे की ताल

अमरावती/दि.16– शहर के एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था व्दारा आयोजित एकनाथपुरम दांडिया रासगरबा-2023 का उद्घाटन रविवार 15 अक्तूबर की रात 8 बजे सांसद नवनीत राणा के हाथों किया गया. इस अवसर पर सांसद महोदया ने महिलाओं के साथ गरबे भी खेले.

एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था व्दारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रोत्सव निमित्त रासगरबा का आयोजन किया गया. सांसद नवनीत राणा के हाथों दस दिवसीय रासगरबा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे, युवा स्वाभिमान पार्टी के अजय मोरय्या, जयश्री मोरय्या, सुधा तिवारी आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर सांसद महोदया ने अपने समयोचित विचार व्यक्त कर नवरात्रोत्सव की सभी को शुभकामनाएं दी. उद्घाटन के बाद रासगरबा शुरु होते ही महिलाओं के साथ सांसद नवनीत राणा भी गरबे की ताल पर झूम उठी. इस उत्सव को सफल बनाने के लिए एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष अजय मांडवीया, उपाध्यक्ष राजेश कटारिया, सचिव गोपाल लढ्ढा, सहसचिव गगनदीप सहानी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम राठी, जनसंपर्क अधिकारी मनीष बालापुरे, सदस्य अभिजीत लोखंडे, नितिन लोहिया, देवेंद्र मेहता, जतीन त्रिवेदी, गिरीश चांडक, मयूरी सेठिया, जागृति त्रिवेदी, वर्षा चांडक, श्वेता तन्ना, कविता आडतिया, सोनल चांडक, वर्षा फाटे, कस्तुरी मोदानी, नेहा पोद्दार, शैलजा चांडक, प्रज्ञा लोखंडे समेत समस्त एकनाथपुरम परिवार प्रयासरत हैं.

* 24 को दशहरा मिलन
एकनाथपुरम बहुउद्देशीय संस्था व्दारा नवरात्रोत्सव के दौरान आयोजित रासगरबा कार्यक्रम में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. पहले दिन से ही माता के भक्तगण बडी संख्या में रासगरबा खेलने पहुंच रहे हैं. संस्था की तरफ से 24 अक्तूबर विजयादशमी के दिन शाम 5 बजे दशहरा मिलन का भी आयोजन किया गया है.

Related Articles

Back to top button