अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

रश्मि ठाकरे और सांसद सावंत कल पधारेंगे

मां साहब स्मृति स्त्री शक्ति सम्मान

अमरावती/दि.9 – शिवसेना उबाठा द्वारा मां साहब मीनाताई ठाकरे की पावन स्मृति में दिये जाते स्त्री शक्ति सम्मान पुरस्कार प्रदान करने के लिए पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मिताई ठाकरे ओर पश्चिम विदर्भ संपर्क नेता सांसद अरविंद सावंत और प्रखर वक्ता सुषमा अंधारे कल शनिवार 10 अगस्त को अमरावती पधार रही है. यह जानकारी जिला शिवसेना प्रमुख और कार्यक्रम के आयोजक सुनील खराटे ने दी. उन्होंने बताया कि, भूतपूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे अमरावती में प्रमुख पदाधिकारियों से आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा करेगी. शिवसैनिकों में रश्मि ठाकरे के दौरे को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.
* नागपुर से होगा आगमन
शिवसेना सूत्रों ने बताया कि, रश्मी ठाकरे शनिवार को मुंबई से विमान द्वारा नागपुर पहुंचेगी. वहां राकांपा शरद पवार गट नेता अनिल देशमुख के व्यक्तिगत कार्यक्रम में सहभागी होने के पश्चात अमरावती हेतु रवाना होगी. अमरावती में शाम 6 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में स्त्री शक्ति सम्मान पुरस्कार समारोह हेतु रश्मि ठाकरे विशेष रुप से पधार रही है. वे कार्यक्रम पश्चात सडक मार्ग से नागपुर और वहां से विमान से मुंबई लौटेगी.

* पदाधिकारियों के साथ सावंत की कल अहम बैठक
पार्टी सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, शिवसेना उबाठा के खासमखास पदाधिकारियों के साथ सांसद अरविंद सावंत कल सुबह 11 बजे जिला बैंक के अतिथि गृह में बैठक करेंगे. बेशक विधानसभा चुनाव संबंधी चर्चा होगी. सूत्रों ने बताया कि, महाविकास आघाडी में जिले में शिवसेना उबाठा को धामणगांव और बडनेरा सीटों पर चुनाव लडना है. यद्यपि पार्टी ने अन्य दो विधानसभा क्षेत्र में भी दावा करने का विचार किया है. तथापि उपरोक्त दोनों स्थानों की चुनाव की तैयारी का अवलोकन सांसद सावंत करेंगे. पश्चिम विदर्भ संपर्क नेता सावंत विधानसभा निहाय पदाधिकारियों से मिलने की जानकारी दी जा रही है. चुनाव की गहमागहमी कल से ही तेज होने वाली है. पिछले रविवार भाजपा नेता, डीसीएम देवेंद्र फडणवीस वरुड में जिला सम्मेलन लेकर विधानसभा चुनाव की तैयारी कर चुके हैं. आगामी 14 अगस्त को कांग्रेस के बडे नेता अमरावती आ रहे हैं. स्पष्ट है कि, विधानसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई है.

 

Related Articles

Back to top button