अमरावती

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचार साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन

गाडगे बाबा समाधि मंदिर से निकाली ग्रंथ दिंडी

राष्ट्रधर्म युवा मंच का उल्लेखनीय उपक्रम
अमरावती/ दि. 4- राष्ट्रधर्म युवा मंच अमरावती जिले ने आदरणीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचारों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से प्रथम राज्य स्तरीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचार साहित्य सम्मेलन का आयोजन अमरावती के इंजीनियर भवन में किया. इस सम्मेलन का सम्मेलन के अध्यक्ष आचार्य हरिभाऊ वेरुलकर गुरुजी की उपस्थिति में डॉ. सुभाष सावरकर के हस्ते किया गया.
उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल सर्वाधिकारी लक्ष्मण गमे ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रसंत जन्मस्थान स्मृति मंदिर यावली के अध्यक्ष रामचंद्र कांडलकर, प्रचारक नामदेव महाराज, प्रकाश तारेकर, वर्षा अशोक आश्रम, लक्ष्मणराव गाले, डॉ. रामेश्वर भिसे, कांताबाई शंकरराव सांगोले, पुष्पाताई बोंडे, पूर्णिमाताई सवई आदि मंच पर उपस्थित थे. इस उद्घाटन समारोह का परिचय अंकुश मानकर ने दिया, जबकि स्वागत समारोह के अध्यक्ष मधुकरराव मेहकर ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. इसी तरह राष्ट्रधर्म युवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रामेश्वर बरगट ने इस कार्यक्रम की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. सम्मेलन के अध्यक्ष आचार्य हरिभाऊ वेरुलकर गुरुजी ने जोर देकर कहा कि, हर शहर और जिले में आदरणीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के साहित्यिक सम्मेलन की जरूरत है. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र तराल सहित समस्त आयोजन समिति ने अति महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के साथ इस साहित्यिक सम्मेलन का आयोजन किया है. विशेष आकर्षण के रूप में निखिल विल्हेकर ने साहित्य समिति का लोगों बनाकर इस साहित्य सम्मेलन में एक सुंदर रंगोली प्रदर्शित की. इस साहित्य सम्मेलन की शुरुआत डॉ. भाऊसाहेब देशमुख को अभिवादन कर कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के समाधि स्थल को अभिवादन करते हुए अभियंता भवन तक राष्ट्रसंत के जयघोष के साथ दिंडी पहुंची. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के भजन संगीत समारोह कार्यक्रम के साथ-साथ आज इस साहित्य सम्मेलन में सामूहिक प्रार्थना के साथ-साथ कवि सम्मेलन भी हो रहा है.

Related Articles

Back to top button