अमरावती

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज साहित्य के प्रचारक रामदास सनके का सत्कार

गोकुल अष्टमी के अवसर पर किया सम्मानित

वंडली -/दि.25स्थानीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज साहित्य के निष्ठावान प्रचारक रामदास सनके का गोकुल अष्टमी के अवसर पर सत्कार किया गया. वंडली निवासी रामदास सनके ने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का साहित्य घर-घर पहुंचाने का काम किया है. 83 वर्ष की उम्र में भी राष्ट्रसंत की असिम श्रद्धा के चलते वे सतत उपक्रमों का आयोजन कर राष्ट्रसंत साहित्य, ग्रामगीता हर घर पहुंचाने का कार्य कर रहे है. उन्होंने वंडली में अनेक उपक्रम चलाये. जिसमें सामूहिक प्राथना, रैली, पालकी यात्रा, पोस्टर, प्लाम्पेट, बैनर छपवाकर व्यक्तिमत्व विकास, देश विकास, विश्व विकास का संदेश देने के लिए निरंतर प्रयास किये.
गुरुदेव सेवा मंडल राष्ट्रसंत विचारधारा समिति व राष्ट्रसंत विषय कार्यों में अनेक संस्था द्बारा आयोजित उपक्रमों में उनका हमेशा सहभाग रहता है. उनके निवास स्थान पर अमरावती की टीम ने भेंट दी. तब उन्हें वहां राष्ट्रसंत के कार्यों की छोटी सी प्रदर्शनी दिखाई दी. राष्ट्रसंत साहित्य के अनेक संदेश उन्होंने अपने घर की दीवारों पर प्रदर्शित किये. रामदास सनके के इन सेवाभावी कार्यों की दखल जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजु डांगे व ग्रामगीता परीक्षा नियंत्रण के काशिनाथराव फुटाणे ने ली. गोकुल अष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनका शाल व पुस्तिका प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर भाष्करराव भटकर, घोलंबे दादा, रतिराम उघडे गुरुजी, जाधव सर, शिवा भाउ वाडे, दादु भाउ पुनसे, डॉ. संतोष सनके, हभप माधव महाराज ठाकरे व ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button