राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया जाए
तुकडोजी महाराज युवक विचार मंच के विकास बोरवार की मांग
-
गीताचार्य तुकारामदादा ने भी दिया समर्थन पत्र
गुरुकुंज मोझरी प्रतिनिधि/दि.२२ – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया जाए, ऐसी मांग राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज युवक विचार मंच के महाराष्ट्र प्रदेश सचिव विकास बोरवार ने प्रेसविज्ञप्ती द्वारा की है. इसके पहले भी गीताचार्य कर्मयोगी तुकारामदादा ने १२ मई २००३ को देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी को भेजे गए पत्र में मांग की थी. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज एक असमान्य व्यक्तिमत्व के थे. देश को ही वे ईश्वर मानते थे. स्वतंत्रता पूर्व काल में उन्होंंने समाजसुधार के कार्य ग्रामस्तर पर किए थे. भारत-पाकिस्तान व भारत-चीन के युद्ध के समय अपने द्वारा रचे गए भजनों से उन्होंने देशवासियों को पे्ररणा दी थी.
भू-दान आंदोलन, आदर्श ग्राम, व्यसनमुक्ति, श्रमदान, ग्राम स्वच्छता अभियान आदि कार्य उनके द्वारा किए गए थे. सरकार से किसी प्रकार की मदद लिए बगैर उन्होंने अनेकों गांव को आदर्श ग्राम बनाया था. उनके द्वारा रचे गए भजनों से प्रेरणा लेकर १९४२ में विदर्भ के चिमूर, आष्टी, यावली, बेनोडा में एतिहासिक क्रांति हुई थी. जिसमें उनके द्वारा किए गए देशभक्ति के कार्यो को देखकर देश के सर्वोच्च बहुमान भारतरत्न से उन्हें सम्मानित किया जाए, ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य युवक विचार मंच के प्रदेश सचिव विकास बोरवार ने प्रेस विज्ञप्ती द्वारा की है.