राष्ट्रसंत के विचारों को देशभर में पहुंचाया जाएगा
राज्यस्तरीय बैठक में युवक विचार मंच का निर्णय
वरुड प्रतिनिधि/दि.२७ – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचारों को संपूर्ण देशभर में पहुंचाने का संकल्प राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज युवक विचार मंच की ओर से लिया गया. मंच की दो दिवसीय राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन २० व २१ नवंबर को गुरुकुंज मोझरी में किया गया था. बैठक में राज्य के विविध जिलो से पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
राज्यस्तरीय बैठक में विविध विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें संत महापुरुषों के विचार महाराष्ट्र भर में पहुंचाने का संकल्प लिया गया. साथ ही राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को भारतरत्न सम्मान दिए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचार देशभर में पहुंचाने का भी निर्णय लिया गया है.
इस समय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष अमर वानखडे, सचिव विकास बोरवार, प्रवक्ता राज घुमनकर, सुयोग राजनेकर, मार्गदर्शक मनोहर साबले, बुलढाणा जिला अध्यक्ष गणेश बोदडे, सचिव नंदूर राहटे, सदस्य ज्ञानेश्वर मापारी, यवतमाल जिला अध्यक्ष गणेश ठमके, प्रसिद्धी प्रमुख राजू येरके, वाशिम जिला सचिव गजानन राईतकर, तिवसा तहसील अध्यक्ष प्रशांत सुरोशे, उपाध्यक्ष विवेक काले, सचिव रोशन ठाकरे, तिवसा शहर अध्यक्ष अनूप देशमुख, उपाध्यक्ष पंकज पांडे, सारशी शाखा सचिव मयूर राउत, भारसवाडी शाखा अध्यक्ष जीतेंद्र अलसपुरे उपस्थित थे.