अमरावती
राष्ट्रसंत के विचार व उनके व्दारा लिखी गई ग्रामगीता प्रेरणादायी
सांसद नवनीत राणा का प्रतिपादन

अमरावती/दि.26 – राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के विचार व उनकी व्दारा लिखी गई ग्रामगीता प्रेरणादायी है. ग्रामगीता ग्रामविकास के लिए मार्गदर्शक है. ऐसा प्रतिपादन जिले की सांसद नवनीत राणा ने व्यक्त किया.
वे राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर बोल रही थी. सांसद राणा कल राष्ट्रसंत की पावन भूमि गुुरुकुंज मोझरी पहुंची. जहां उन्होंने राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की समाधी के दर्शन किए और राष्ट्रसंत को नमन कर आदराजंलि अर्पित की. इस अवसर पर आश्रम के विश्वस्त बोथे गुरुजी, सोनार गुरुजी, धीरज इंगले उपस्थित थे.