अमरावती

राष्ट्रीय समाज दल के किरण होले का चंद्रभागा नदी में अर्धदफन आंदोलन

घरकुल धारकों को मिलेगी नि:शुल्क रेती

* राजस्व विभाग के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित
दर्यापुर/दि. 6– दर्यापुर तहसील मेंं पिछले अनेक साल से रेत की नीलामी न होने से घरकुल लाभार्थियों को घर निर्माण के लिए रेत उपलब्ध नहीं हो रही. वहीं दूसरी तरफ हर दिन मध्यरात्रि को तहसील के चंद्रभागा नदी समेत अन्य नदियों से भारी मात्रा में रेत तस्करी हो रही है. इस बाबत राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस कारण राष्ट्रीय समाज दल के जिलाध्यक्ष किरण होले ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने और घरकुल लाभार्थियों को नि:शुल्क रेती उपलब्ध कराने की मांग की थी. फिर भी कोई कार्रवाई न किए जाने से किरण होले ने महापरिनर्वाण दिन के अवसर पर चंद्रभागा नदी में सुबह 9 बजे से अर्धदफन आंदोलन शुरु किया. आंदोलन स्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. आखिरकार राजस्व विभाग के लिखित आश्वासन के बाद यह आंदोलन समाप्त किया गया.

जब तक अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई नहीं होती और घरकुल लाभार्थियों को नि:शुल्क रेती नहीं मिलती तब तक इस आंदोलन को शुरु रखने की भूमिका राष्ट्रीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण होले ने ली थी. आंदोलन स्थल चंद्रभागा नदी के किनारे नागरिकों की बढती भीड को देखते हुए खल्लार पुलिस व राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी और पटवारी पहुंचे. उन्होंने आंदोलनकर्ता किरण होले की सभी मांगों को सुनकर रेत उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई करने और घरकुल लाभार्थियों को नि:शुल्क रेती उपलब्ध करवाने का लिखित स्वरुप में आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद किरण होले ने अपना अर्धदफन आंदोलन समाप्त किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय समाज दल के तहसील अध्यक्ष राजेश पावडे, शहराध्यक्ष रवि नवलकर, संतोष पुनसे, श्याम राउत, तेजस राउत, मंगेश भालेराव, रवि भालेराव, महेश तांबले, वेदांत तांबडे, सुभाष पाटिल बुरघाटे आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button