अमरावतीमुख्य समाचार

राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने रहाटगांव पर किया चक्का जाम

बढाई हुई पेंशन के साथ महंगाई भत्ता देने की मांग

अमरावती/ दि.15 – कम से कम पेंशन 7 हजार 500 रुपए, उसके साथ महंगाई भत्ता, असली वेतन के आधार पर ज्यादा पेंशन, पेंशन में सभी को कवरेज, स्वास्थ्य सुविधा जो ईपीएस 95 के सदस्य नहीं है, उन्हें सदस्यता दिलाकर पेंशन की सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है. इसी मांग को लेकर आज रहाटगांव चौराहे पर राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने अपनी मांग को लेकर चक्का जाम किया.
आंदोलनकर्ताओं के अनुसार श्रम व रोजगार मंत्रालय नई दिल्ली तथा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नई दिल्ली पेंशनरों के साथ खिलवाड करना चाहती है. कम से कम 7 हजार 500 रुपए पेंशन मिलने पर पेंशनर्स पति या पत्नी सुखमय जीवन बीता सकती है. अपने बलबुते पर खडा होकर अपना जीवन बीता सकती है. पेंशन फंड में जो रुपए आते है और पेंशनरों को हर माह दिया जाता है, उससे दो गुना रुपए पेंशन फंड के तिजोरी में रहते है. पेंशन फंड को किसी तरह का नुकसान न पहुंचाते हुए कम से कम पेंशन 1 हजार से बढाकर 7 हजार 500 रुपए कर सकते है. पेंशनरों की मांग है कि कोशियारी समिति रिपोर्ट 29 अगस्त 2013 का आधार लेकर मजदूरों को कम से कम वेतन मिलता है, उतनी ही रकम पेंशन के रुप में देना चाहिए, इस मांग को लेकर आज चक्काजाम आंदोलन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए. इस समय एड. अभियंता कविश डांगे, अशोक टेंभरे, अशोक थेटे, विजय बुटोलिया, ओंमकार अंदुरे समेत अन्य पेंंशनर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button