अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय श्रीराम सेना ने किया आव्हाड का निषेध

अपराध दर्ज करने की मांग

अमरावती/ दि.6– राष्ट्रीय श्रीराम सेना के संयोजक विजय दुबे एवं महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रमेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. कंवल पांडे के निर्देश पर विदर्भ अध्यक्ष महिला आघाडी नमिता तिवारी के नेतृत्व में राकांपा शरद पवार गुट नेता जीतेंद्र आव्हाड के विरूध्द अपराध दर्ज करने की मांग जिला प्रशासन से की गई. बाकायदा जिलाधीश को निवेदन दिया गया. जिसमें आव्हाड पर देश के करोडों श्रीराम भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप किया गया. आव्हाड ने दो दिन पहले एक भाषण में भगवान श्रीराम को लेकर नाहक टिप्पणी की थी. जिसके विरोध में देशभर में लोगों ने आव्हाड के विरूध्द आंदोलन किया. जगह- जगह जिला प्रशासन को निवेदन देकर आव्हाड पर कानूनी कार्रवाई की मांग बुलंद की गई. निवेदन देते समय दीपाली शहाकार, मनीषा उपाध्याय, कीर्ति आकोलकर, नीता तिवारी, हर्षदा घोम, जया बद्रे, कंवल पांडेे, सोनू साहू, ब्रिजेश गुप्ता, लोकेश सोलंके, दुर्गेश सोलंके, प्रफुल्ल बोेके आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button