अमरावती

आयसोलेशन अस्पताल टीकाकरण केंद्र का रासने ने किया मुआयना

गटनेता चेतन पवार भी रहे मौजूद

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने आज आयसोलेशन अस्पताल के टीकाकरण केंद्र का मुआयना किया. इस दौरान गटनेता चेतन पवार, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर मौजूद थे.
बता दें कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को कोविड टीके का लाभ मिले, इसलिए अमरावती मनपा की ओर से कोविड टीकाकरण केंद्र लगातार बढ़ाये जा रहे हैं. मनपा क्षेत्र में टीकाकरण शुरु किया गया है. इसी कड़ी में स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने अमरावती मनपा अस्पताल के टीकाकरण केंद्र को भेंट देकर वहां पर हो रहे टीकाकरण का मुआयना किया. इस समय स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने निरीक्षण कक्ष में ठहरे नागरिकों से संवाद साधा. इस समय डॉ. देवेन्द्र गुल्हाने, डॉ. शारदा टेकाडे मौजूद थे.

Back to top button