अमरावतीमहाराष्ट्र

मोहनलाल बसंतवानी को ‘राटा गौरव आयकॉन’ पुरस्कार

‘राटा’ के 76 वें वर्धापन दिवस पर मुंबई में किया सम्मानित

अमरावती /दि. 6 – शहर के सुविख्यात उद्यमी व शंकर रेफ्रिजरेशन एंड इंजीनियर के संचालक मोहनलाल बसंतवानी को ‘राटा गौरव आयकॉन’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. रेफ्रिजरेशन एअर कंडीशनिंग ट्रेड एसोसिएशन (राटा) के 76 वें वर्धापन दिवस पर मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.
मुंबई में आयोजित वर्धापन दिवस कार्यक्रम में देशभर से डिलर्स एवं मैन्युफैक्चर्स ने सहभाग लिया था. इस कार्यक्रम में मोहनलाल बसंंतवानी को भी आमंत्रित किया गया था. मोहनलाल बसंतवानी शंकर रेफ्रिजरेशन एंड इंजीनियरिंग एमआईडीसी के संचालक है. वे इस व्यवसाय में 1985 से जुडे है और निरंतर सेवा दे रहे है. पिछले 15 सालों से राटा के साथ व्यवसाय में अत्याधुनिक तकनीकी सेवा में सहभागिता एवं ग्राहकों के साथ सुचारु तालमेल हेतु ‘राटा गौरव आयकॉन’ का सम्मान उन्हें प्रदान किया गया है. ‘डायनाकूल’ ब्रांड को शंकर रेफ्रिजरेशन एंड इंजीनियर के संचालक मोहनलाल बसंतवानी ने शहर में पहचान दिलाई है. उन्हें ‘डायनाकूल’ ब्रांड के व्यवसायिक उपक्रम के लिए सम्मानित किया गया है. मोहनलाल बसंतवानी को प्रदान किए गए इस पुरस्कार के लिए उनकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है.

Back to top button