अमरावतीमहाराष्ट्र

कामगारों का शोषण रोके रतन इंडिया कंपनी, अन्यथा तीव्र आंदोलन

राष्ट्रीय कर्मचारी सेना ने दी चेतावनी

अमरावती /दि.14– रतन इंडिया कंपनी द्वारा विगत 7 माह से प्रकल्पग्रस्त कर्मचारियों को महंगाई भत्ता नहीं दिया गया है. जिसके चलते राष्ट्रीय कर्मचारी सेना ने इन कर्मचारियों को न्याय दिलाने हेतु पत्र दिया था और कामगार उपायुक्त से इस हेतु एक बैठक का आयोजन भी किया था. परंतु कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख सेधु माधवन ने बैठक में आने से इंकार कर दिया. जिसका सीधा मतलब है कि, कंपनी इस मामले में कोई हल नहीं निकालना चाहिए और कर्मचारियों का शोषण करना चाहती है. जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बल्कि रतन इंडिया कंपनी के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा. इस आशय की चेतावनी राष्ट्रीय कर्मचारी सेना द्वारा दी गई है.
कामगार उपायुक्त को निवेदन सौंपते समय संगठन के जिला सचिव प्रफुल्ल तायडे, राज्य सचिव वेदांत तालन, सहसचिव महेंद्र गाडे सहित अजय खंडारे, अतुल तायडे, सुनील खंडारे, विनोद पांडे, रोशन भिमकर, दीपक यावले, प्रवीण खंडारे एवं कई कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button