अमरावतीमुख्य समाचार

रतन इंडिया कर्मियों ने दी कलेक्ट्रेट पर दस्तक

अत्यल्प व असमान वेतन वृद्धि पर जताया असंतोष

अमरावती/दि.12 – रतन इंडिया में काम करने वाले प्रकल्पग्रस्त कर्मचारियों ने आज जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर ठिया आंदोलन करना शुरु किया. साथ ही कंपनी द्बारा दी गई वेतन वृद्धि को अत्यल्प व असमान बताने के साथ ही खुद के लिए अन्यायकारक बताया. साथ ही सरकार एवं प्रशासन से इसमें हस्तक्षेप किए जाने की मांग भी की.
जिलाधीश के जरिए राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में रतन इंडिया कंपनी के प्रकल्पग्रस्त कर्मचारियों ने बताया कि, इस संदर्भ में इससे पहले भी कामगार उपायुक्त का ध्यान दिलाया गया था और कामगार उपायुक्त की मध्यस्थता के बाद रतन इंडिया कंपनी में वर्ष 2023 में वेतन वृद्धि करने का लिखित पत्र दिया था. परंतु इसके लिए भी प्रकल्पग्रस्त कर्मचारियों को दोबारा संघर्ष करना पडा और इतनी उठापठक के बाद भी कंपनी द्बारा बेहद अत्यल्प व असमान वेतन वृद्धि दी गई. जो कंपनी के प्रकल्पग्रस्त कर्मचारियों के लिए अन्यायकारक है. ज्ञापन सौंपते समय प्रफुल तायडे, नरेंद्र ढेरे, प्रवीण खंडारे, नीतेश खाडे, अशोक चुले, बबलू धाकडे, आत्माराम पवार, गजानन तायवाडे, दीपक यावले, एजाज अहमद, करण पवार, वंदना पवार, मधुकर भोसले, करणसिंह पवार, प्रवीण भोसले, भारतसिंह पवार, चेतन रोडे, पूजा वानखडे, सुजाता वानखडे, नीलेश खंडारे, विनोद पांडे, संदीप खंडारे, शाम छापाने, सागर मानकर, शांता कांबले, रोहित कांबले, रेश्मा हरडे, विलास पारवे, अनिल आवारे, संजय सोनटक्के, राजू पांडे, गौतम मनोहरे व तुषार निंबोरकर आदि सहित अनेकों प्रकल्पग्रस्त कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button