अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
मित्रों संग संगम नहाने पहुंचे रतन पहेलवान

अमरावती./दि.10 – पूर्व पार्षद रतन पहेलवान डेंडूले ने गत रोज अपने मित्र परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ के चलते संगम में स्नान किया और श्रद्धापूर्वक डूबकी लगाते हुए कुंभ यात्रा के निमित्त साधू-संतो का दर्शन भी किया.