रतन प्रा. लिमिटेड और इष्टेक कंपनी पर फौजदारी मामला दर्ज करें
भाजपा के तुषार भारतीय की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती/दि.10– जिले के पिंपलव्हीर की खदान पर राख फेंककर पर्यावरण का नुकसान करनेवाले रतन प्रा.लि. और इष्टेक कंपनी पर फौजदारी का मामला दर्ज करने की मांग भाजपा के पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने की है.
उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद पिंपलव्हीर के खादान में ट्रक से राख फेंकना शुरु है. इस बाबत ग्रामसभा ने राख डालने बाबत प्रस्ताव पारित किया था. इसकी जानकारी जिलाधिकारी, पर्यावरण विभाग दिए जाने पर जिलाधिकारी ने राख वहां न फेंकने के आदेश जारी किए थे. इस खदान के पानी से कुएं के पानी का स्तर बढने से यह पेयजल तथा खेती के लिए पानी की उपलब्धता हुई. लेकिन कंपनी पैसों की लालसा में अवैध रुप से काम कर रही है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है. इस संंबंध में जिलाधिकारी से चर्चा कर तत्काल फौजदारी मामला दर्ज करने की मांग की गई. इस अवसर पर पर्यावरण अधिकारी उपस्थित थे. किसानों की सुविधा में कोई भी जनप्रतिनधि हस्तक्षेप करता होगा तो, उसे सहन नहीं किया जाएगा, ऐसी स्पष्ट भूमिका रखते हुए जिलाधिकारी ने कंपनी पर कार्रवाई करने के आदेश दिए.