अमरावतीमहाराष्ट्र

लायन्स अमरावती न्यू सिटी को रतन शर्मा व किरण साखरे की भेंट

अमरावती /दि.12– लायन्स इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 3234 एच1 अंर्तगत लायन्स क्लब अमरावती न्यू सिटी को डिस्टिक्ट रिजन चेअरपर्सन लॉ. सीए रतन शर्मा व झोन चेअरपर्सन पीएमजेएफ किरण विलास साखरे ने क्लब द्वारा मंगलवार 11 फरवरी को हाटेल ईगल में आयोजित जनरल सभा में भेंट दी.
लायन्स अमरावती न्यू सिटी के संस्थापक लॉ. राजकुमार मनोजा द्वारा मंच संचालन किया गया. क्लब अध्यक्ष लॉ. आशिष काले व सचिव लॉ. ललित राजगुरे के हस्ते रिजन चेअरपर्सन लॉ. रतन शर्मा व झोन चेअरपर्सन लॉ. किरण साखरे का शाल, पुष्पगुच्छ व मोंमेटों देकर स्वागत सत्कार किया गया. क्लब द्वारा किये गए सामाजिक उपक्रमों का विवरण सचिव लॉ. ललित राजगुरे ने व्यक्त किया व अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए क्लब द्वारा किये गये सामाजिक उपक्रमों की प्रशंसा कि गई. इस जनरल भेंट सभा में वाईस गवर्नर 2 एमजेएफ विलास साखरे, संस्थापक व केबिनेट आफिसर राजकुमार मनोजा, अध्यक्ष आशिष काले, सचिव ललित राजगुरे, केबिनेट ऑफिसर प्रकाश मनोजा, जगदीश गडवाल, जोसेफ डिलोन, मुकेश घोंगडे, महेंद्र खुरसडे, सुरज आहुजा, हरिश दलवानी, राजु बांगडे, रोशन कालमेघ, परेश जाधव आदि सदस्य उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन प्रकाश मनोजा ने किया.

Back to top button