अमरावती

श्री अंबादेवी की रथयात्रा व मूर्ति का नगर भ्रमण 28 को

कार्तिक मास समाप्ति व काकडा महोत्सव पुर्णाहूति प्रित्यर्थ आयोजन

अमरावती / दि. 24– श्री अंबादेवी संस्थान, अमरावती की ओर से कार्तिक मास समाप्ति व काकडा महोत्सव पुर्णाहुति प्रित्यर्थ श्री अंबादेवी की मूर्ति नगरभ्रमण के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार, 28 नवंबर को दोपहर 4 बजे निकलेगी.
श्री अंबादेवी का रथ व पालकी नगर भ्रमण यात्रा अंबादेवी मंदिर, अंबागेट, बजरंग चौक, बुधवारा, भाजीबाजार, सराफा बाजार, जवाहर गेट, सरोज चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक मार्ग से श्री अंबादेवी मंदिर में पहुंचनेवाली है. श्री अंबादेवी का नगर भ्रमण कार्तिक महोत्सव के दौरान पुण्यदायी रहने से पालकी का दर्शन अमरावतीवासी नागरिकों से करने का आवाहन संस्थान के विश्वस्तों द्बारा किया गया है.

Back to top button