नई तुअर की बजाय पुरानी तुअर महंगी!
अमरावती दि.8 -बाजार में बिक्री के लिए अब नई तुअर आयी है. मात्र इस तुअर में की आर्द्रता के कारण कुछ पैमाने पर दाम कम मिल रहे हैं. साधारणतः 500 से 1000 रुपए का फर्क फिलहाल है. शुक्रवार को नई तुअर 5200 से 6200 व पुरानी तुअर 6200 से 6400 रुपए कीमत में बेची गई. इसलिए बाजार समिति में नई तुअर बिक्री के लिए आने पर भी पुरानी तुअर के दाम अधिक है.
तुअर को इस तरह मिली कीमत
पुरानी तुअर नई तुअर
4 दिसंबर 6253 5760
5 दिसंबर 6350 5900
6 दिसंबर 6263 5960
7 दिसंबर 6400 6235
पुरानी तुअर नई तुअर
* इस बार उत्पादन हुआ कम
– इस बार अगस्त से अक्तूबर दरमियान बारिश से तुअर पर मर रोग का प्रादुर्भाव होने से उत्पादन कम हुआ है.
* 1.23 लाख हेक्टर क्षेत्र
इस बार 1,22,478 हेक्टर में तुअर की बुआई का क्षेत्र है. इसमें तुअर की बुआई सर्वाधिक होती है.इस बार सर्वाधिक 14,688 हेक्टर क्षेत्र मोर्शी तहसील में है.
* दाम और बढ़ेंगे
बाजार समिति के एक आडतिया के अनुसार फिलहाल नई तुअर में आर्द्रता का प्रमाण अधिक होने के कारण पुरानी तुअर की तुलना में कीमत थोड़ी कम आ रही है. फरवरी में कीमत अंशतः बढ़ सकती है.