राठी करिअर फोरम प्रा. लि. अमरावती के विद्यार्थीयों का सीए फाउंडेशन परिक्षा में सुयश
पियुश लाहोटी, चिराग चांडक, सिध्देश राठी ने परचम लहराया
* सीए फाउंडेशन के 75 छात्र उत्तीर्ण
अमरावती/12 अगस्ट- दि इन्स्टिट्युट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंटस् ऑफ इंडिया द्वारा लिए जानेवाली सीए- फाउंडेशन परिक्षा जून 2023 में पियुष लाहोटी ने 400 अंको में से 320 अंक प्राप्त कर आरसीएफ से द्वितीय स्थान एव सिध्देश राठी ने भी 400 अंको में से 320 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान अर्जि किया है. सीए कोर्स के उत्कृष्ठ मार्गदर्शन के लिए संपूर्ण महाराष्ट्र में सुप्रसिध्द स्थानीय राठी करिअर फोरम प्रा.लि. ने जुन 2023 में हुए परिक्षा में उत्कृष्ठ परिणाम देकर अमरावती शहर का नाम पुन: राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. जुन 2023 में हुए परिक्षा मे राठी करिअर फोरम के छात्र कल्याणी म्हातारमारे, महिला बालानी, पुर्वी खिवसरा, उर्वी पलेजा, आदित्य दमोहा, प्रियांशु खत्री, अपुर्वा शिरपुरकर, पियुष वर्मा, डॉली खेमवानी, निशाद चोरे, निखिल साठवणे, कामाक्षी नांगलिया, भूमिका गनवानी, दानियाल यान, उज्वल पोटे, सानिका गायकी, निशिका पंजानी, निधी चांडक, अथर्व देवसरकर, मिष्ठी सिंघानिया, धनश्री शर्मा, नितेश मोटवानी, वेदांत मेश्राम, तन्मय गडोदिया, अंशुल गुप्ता, अय्यान दंधाला, भूमिसाई जोशी, श्रेया ठेंगरी, हर्ष जैन, रूद्रेश याउल, ह्रदया अग्रवाल, सनिला नाझ अहमद, विधिका सोनकुसले, अनुषा दनिया, सारंग कडू, आदित्य इसळ, प्रद्योत हरले, फाल्गुनी बुधलानी, अवतंस अग्रवाल, कांचन चांडक, क्रिपा रूंगठा, आयुषी चिरडे, हर्षल चांडक, सोज्वल चंदन, जागृती अग्रवाल, विराज भट्टड, दानिश बेग, कार्तिक सगणे, सुहानी हेरोळे, ईशिता वासनिक, प्रथम चांडक, भाविका राठी, श्रृती शिंगाणे, तनिष्का बंग, आदित्य चौधरी, साक्षी दुबे, हर्षा राठी, इशांत राउत, तन्वी राउत, वंशिका होतलानी, कशिका शिवहरे, तुषार चंदानी, श्रेया चंदन, आयुष ककरानिया, समिर सोजरानी, मनन हसवानी, सुयोग लोया, कनक डागा, अनुष्का गुप्ता, जान्हवी नोटावाले, यश डहाके, श्रृती वासरानी इनको सीए फाउंडेशन परीक्षा में मिली सफलता से अमरावती शहर के विद्यार्थीयो में उत्साह का माहौल हेै. छात्रो की इस भारी सफलता ने यह सिध्द कर दिया है की सीए कोर्स के लिए मुंबई पुना जैसे बडे शहरो मे न जाते हुए अमरावती मे ही योग्य रूप से पूर्ण कर सकते है. अच्छे नतीजो की शृंखला से अमरावती अब सीए के पढाई का केंद्र बन चूका है सिर्फ महाराष्ट्र के अनेक जिलो से ही नही अपीतू राज्य के बाहर से भी विद्यार्थी यहॉ आकर्षित हो रहे है.
राठी करिअर फोरम प्रा.लि.के मार्गदर्शको द्वारा उत्कृष्ठ मार्गदर्शन, संपूर्ण पाठ्यक्रम समाविष्ट करनेवाली राठी करिअर फोरम प्रा.लि. की कल्चर प्रिन्टेड नोट्स, परिक्षानुरूप टेस्ट सिरीज, सुसज्ज ग्रंथालय और रिडींग रूम की व्यवस्था के कारण सीए परिक्षा मे सफलता हासील करने के लिए लगनेवाले राष्ट्रीय स्तर का मार्गदर्शन अमरावती शहर मे उपलब्ध करवाने के लिए पालकोने आरसीएफ के संचालको का आभार व्यक्त किया है.
सभी छात्रोने अपनी सफलता का श्रेय करिअर फोरम प्रा.लि. के सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, सीए गिरीधर राठी, सौ.सुनिता राठी, सीए दिप्ती राठी, सौ.शिल्पा राठी, सीए कृष्णा गांधी, सीए कोमल गांधी, सौ. स्नेहल वानखडे मॅडम, सौ. रूचिता चांडक मॅडम, विक्रांत दुलारे सर तथा अपने माता-पिता को दिया है.