अमरावती

राठी करियर फोरम प्रा.लि. के विद्यार्थियों की सफलता

सीए फाउंडेशन की परीक्षा में 63 विद्यार्थी उत्तीर्ण

* श्रेया जैन अमरावती केंद्र में प्रथम
अमरावती/दि.12 – इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंट ऑफ इंडिया द्बारा ली गई सीए-फाउंडेशन की परीक्षा में राठी करियर फोरम के 63 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. जिसमें श्रेया जैन ने 400 में से 347 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं मधुरा नावंदर ने 400 में से 328 अंक प्राप्त कर द्बितीय स्थान तथा स्नेहा मनशानी ने 400 में से 323 अंक प्राप्त कर तृतीय व कार्तिक मुलानी ने 400 में से 321 अंक अर्जित कर चौथा स्थान प्राप्त किया. राठी करियर फोरम में सीए कोर्स को लेकर उत्कृष्ठ मार्गदर्शन किया जाता है. हर बार की तरह इस बार भी राठी करियर फोरम ने सफलता की परंपरा कायम रखी. सभी विद्यार्थियों ने फिर एक बार अमरावती शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया.
सीए फाउंडेशन की परीक्षा में राठी करियर फोरम की छात्रा समृद्धि मुंधडा, लाच्छा कोठारी, वृद्धि जैन, साहिल शिरभाते, खुशाल गगलानी, पूर्वा कोठारी, पराग भट्टड, हौशी कोटक, श्रद्धेश चांडक, शुभम मुडवानी, आयुष सोनार, वेदिका करवा, समर्थ अब्देव, सिद्धेश नवलकर, पूर्वा चौधरी, मोहित भेले, अंश गौतम, हर्ष दामेधर, गुंजन चौधरी, नेतल बंग, धृवल अग्रवाल, प्रणय काले, सिद्धांत गुप्ता, यश गुप्ता, अनिकेत साहू, स्वयम अग्रवाल, प्रथम चोपडा, दिशा मालवीय, निवृत्ती कडू, लविश हरवानी, कशिश बजाज, मो. जमाल, मोनिका केवलरामाणी, यश अजमिरे, अक्षया डोले, हर्ष अग्रवाल, हर्षिता केवलरामानी, पार्थ सोनी, अनुज निमकर, साहू, कौशिक, दर्शना टवारी, मोहित पालिवाल, गायत्री जोशी, देवांश भंसाली, अनुष्का टेकाले, केदार गावंडे, सानिका सुने, कोमल छाजेड, मोहित राठी, भूषण गणेशे, रिद्धि बीड, श्रेया गट्टाणी, आराध्य कुल्हेकर, हिमांशू वन्हेकर, नर्मता अकडे, समृद्धि राउत, शुभदा गावंडे, मिलिंद जैन, धर्मेश मुनोत ने सफलता हासिल की.
सीए फाउंडेशन की परीक्षा में राठी करियर फोरम के विद्यार्थियों को मिली जोरदार सफलता की वजह से शहर में विद्यार्थी व पालकों में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है. विद्यार्थियों की भारी सफलता से यह सिद्ध होता है कि, पहले सीए के कोर्स के लिए मुंबई-पुणे जैसे बडे शहरों में विद्यार्थियों को जाना पडता था किंतु अब शहर में ही रहकर सफलता हासिल की जा सकती है. अब अमरावती शहर भी सीए अभ्यासक्रम का केंद्र बन चुका है. सिर्फ महाराष्ट्र के अनेक जिलों से ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर से भी विद्यार्थी आकर्षित हो रहे है. राठी करियर फोरम प्रा.लि. द्बारा विद्यार्थियों को उत्कृष्ठ मार्गदर्शन किया जाता है, यहा सभी पाठ्यक्रम के साथ प्रिंटेड कलर नोट्स, परीक्षानूरुप टेस्ट सिरिज, सुसज्ज ग्रंथालय और रिडिंग रुम की व्यवस्था है. इन सभी व्यवस्थाओं के चलते सीए की परीक्षा में विद्यार्थी सफलता हासिल कर रहे है, ऐसा मनोगत विद्यार्थियोें द्बारा व्यक्त किया गया है.
चार्टड अकाउंटंट अभ्यासक्रम के लिए लगने वाली राष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं शहर में उपलब्ध करवाये जाने पर विद्यार्थियों के अभिभावकों ने राठी करियर फोरम प्रा.लि. के संचालकों का आभार व्यक्त किया. सभी सफलता प्राप्त विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय राठी करियर फोरम प्रा.लि. के सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, सीए गिरधर राठी, सीए दिप्ती राठी, शिल्पा राठी, सुनिता राठी, सीए क्रिष्णा गांधी, सीए कोमल गांधी, सीए मानसी कलंत्री, स्नेहल वानखडे, विक्रांत दुलारे व अपने माता-पिता को दिया.

Related Articles

Back to top button