अमरावती

राठी कॅरियर फोरम की शानदार सफलता

106 विद्यिार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक

  • कृष्णा सोमानी वाणिज्य शाखा से प्रथम

अमरावती/दि.9 – संपूर्ण राज्य में विख्यात राठी कॅरियर के विद्यार्थियों ने 12 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की है. जिसमेें कक्षा 12 वीं वाणिज्य शाखा इंग्लिश मीडियम की छात्रा कृष्णा सोमानी ने 600 में से 581 अंक अर्जीत कर सफलता प्राप्त की है. कृष्णा को 96.83 प्रतिशत अंक मिले है. वहीं चैतन्य श्रीकांत देशपांडे ने 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा व धु्रव गुप्ता ने 96.17 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
राठी कॅरियर फोरम के 103 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर सफलता अर्जीत की है. जिसमें लविश अरोरा 95.83, तन्मय तामागाडगे 95.83, बरखा चांडक 95.67, कुश केडिया 95.67, मिलिंद जैन 95.00, ऋतु कीटे 95.50, रश्मी आहुजा 95, हर्ष मालानी 94.83, कोमल भंसाली 94.67, निधि गिरी 94.67, निकिता हिंडोचा 94.67, पार्थ देशमुख 94.67, चेतन नागलिया 94.17, हरिश झाडे 94.17, भाविका बोकरिया 94 प्रतिशत, मोहित पंजवानी, 94 प्रतिशत, जान्हवी दलवे 93.83, प्रसाद टवलारे 93.83, ईशा बानुबाकोडे 83.67, जान्हवी मंत्री 93.67, जान्हवी मुंधडा 93.50, पूर्वा लढ्ढा 93.50, सुयश दुबे 93.50, चिन्मय गुडवे 93.33, रितेश काले 93.33, पार्थ भोयर 93.17, सानिका बोंडे 93.17, सायली झटाले 93.17, सिद्धेश खंडेलवाल 93.17, उरज शाह 93.17, विधी गुप्ता 93.17, भूषण गणेशे 93 प्रतिशत, खुशी राजवानी 93 , समृद्धी राउत 93 , सर्वेश महल्ले 93, ओम नाकोडे 93, धारा राठी 92.83, प्रफुल्ल कुपलानी 92.83, सनिका मालपे 92.83, स्नेहा मेश्राम 92.83, वेदांत थारानी 92.83, यश तिवारी 92.83, सौम्य सेंगर 92.67, मुत्युन्जय साकलकर 92.67, पुनित बुधलानी 92.57, वेदांत सव्वालाखे 92.50, नंदन राठी 92.50, सर्वेश काले 92.33, नयना केबल 92.33, कृष्णा मालपानी 92.17, शरवरी देशपांडे 92.17, स्वराज झोड 92.17, आयुष पनपालिया 92, राजु सिंगई 92.17, श्रेयस बुटे 92, चंचल अग्रवाल 91.83, आर्य धवले 91.67, पूर्वा डागा 91.67, सेजल पोटदुखे 91.67, अक्सा खाकू 91.67, जयेश अग्रवाल 91.83, शौनक देशपांडे 91.50, भूमि साहू 91.33, पीयुष फुलवानी 91.33, रिद्धी हलवादिया 91.33, श्रुति वासरानी 91.33, वरुण लालवानी 91.33, मोहित गांधी 91.33, आदेश खंडेलवाल 91.17, आंचल केडिया 91.17, प्राथी कातखेडे 91.17, समृद्धी देवलसी 91.17, वैशाली राजपुरोहित 91.17, अक्रम जालियावाला 91, मधुर आहुजा 91, प्रांजली डाबरे 91, तन्मय गुप्ता 91, अभीरुप देशमुख 90.83, अंशुल मुणोत 90.83, महक अग्रवाल 90.83, श्रेयस कुटे 90.83, यश जाजू 90.83, खुशी झंवर 90.67, कृष्णा टावरी 90.67, समीक्षा डोंगरे 90.67, मोहम्मद मारुफ 90.50, सिमरन बत्रा 90.50, अक्षया डोले 90.33, अंकिता काले 90.33, पारस अग्रवाल 90.33, पार्थ ढेपे 90.33, नकूल वर्‍हेकर90.17, पूनम नाथे 90.17, भाविक खंडेलवाल 90, प्राजंल सोजतिया 90, वेद चव्हाण 90, निशांत वाटाणे 90, आशीष बहीरे 89.67, चिरायु बोहता 89.67, मानसी जैन 89.67, पीयुष कुकरेजा 89.67, रोहित सजदेव 89.67 प्रतिशत का समावेश है.
राठी कॅरियर फोरम 12 वीं वाणिज्य और चार्टड अकांडसी में उत्कृष्ट मार्गदर्शन करने वाली शहर की एकमेव संस्था है. यहां 11, 12 और सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमिजीएट, सीए फाइनल की परीक्षा तैयारी हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध है. यहां उच्च शिक्षित मार्गदर्शकों व्दारा मार्गदर्शन किया जाता है और संपूर्ण पाठ्क्रम में समाविष्ठ सभी विषय के नोट्स तथा परीक्षा टेस्ट सिरीज से संबंधित सुसज्ज ग्रंथालय व रिडिंग रुम की भी यहां व्यवस्था है. 12 वीं कामर्स के सभी विषयों का मार्गदर्शन एक ही छत के नीचे उपलब्ध है जिससे छात्रों के समय व ऊर्जा की बचत होती है. वाणिज्य का पाया मजबूत हो यही संस्था का उद्देश्य है. सभी सफल विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय राठी फोरम कॅरियर के संचालक श्याम राठी, सीए राम राठी, सीए गिरधर राठी, सुनीता राठी, सीए दिप्ती राठी, शिल्पा राठी, सीए कृष्णा गांधी, अभिनव लाचुरे, विक्रांत दुलारे, स्नेहल वानखडे व अपने माता-पिता को दिया है.

Related Articles

Back to top button