अमरावती

राठी करिअर फोरम की समृद्धि मुंदड़ा वाणिज्य शाखा में प्रथम

47 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक किए हासिल

अमरावती/दि.14– स्थानीय राठी करिअर फोरम ने बारहवीं मार्च 2022 का उत्कृष्ठ नतीजा देकर अपना वाणिज्य क्षेत्र में प्रथम स्थान बरकरार रखा है. राठी करिअर फोरम की समृद्धि मुंदड़ा ने 600 में से 588 अंक (90%) अर्जित कर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है. वहीं स्नेह मनशानी ने 96.17% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, मधुरा नावंदन ने 95.83% प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया है.
इसके साथ ही 44 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत व उसके अधिक गुण प्राप्त किए हैं. जिनमें श्रेया जैन 95.33%, वृद्धी जैन 95.17, पराग भट्टड 95.17,जिया राजा 94.50,सिद्धांत गुप्ता 94.50, घोशे कोटक 94.17, वेदिका करवा 94.17, देवांश भंसाली 93.83, समर्पण वैद्य 93.83,पूर्वा कोठारी 93.67, साहिल शिरभाते 93.67, मोहित भेले 93.50, पायल जोशी 93.50, खुशल गगलानी 93.33, वेदांत भुयार 93.33,धृवल अग्रवाल 93,स्वयम अग्रवाल 93,राधिका कासट 92.67,कोमल छाजेड 92.50,आदित्य शिरकरे 92.33,सुरज नारोलकर 92.17,वरद कालु 92.17, भूमिका हटवार 92.17, दिशा मालवीय 92,शुभम मुडवानी 92, शुभदा गावंडे 91.83, दिशा काकड 91.67,रिद्धी बिंड 91.67,दिया तिवारी 91.50,लच्छा कोठारी 91.50, मोनिका केवलरामानी 91.50, हर्ष दामेधर 91.33, मोहित राठी 91.33,वैष्णवी करंगाले 91, कार्तिक जैन 90.83, श्रेया गट्टाणी 90.83,अनुजा मानकर 90.33,कार्तिक मुलानी 90,पार्थ सोनी 89.83, मैत्रेयी लवाटे 89.83, हर्षिता केवलरामानी 89.67, मयंक मोटवानी 89.67, श्रद्धेश चांडक 89.67 व सिद्धेश नावलकर 89.50 प्रतिशत आदि का समावेश है.
सभी सफलतम छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय राठी करिअर फोरम प्रा. लि. के संचालक सीए श्याम राठी, सीए राम राठी, सीए गिरीधर राठी,सुनिता राठी, सीए दिप्ती राठी, शिल्पा राठी, सीए क्रिष्णा गांधी, सीए कोमल गांधी, सीए मानसी कलंत्री, विकांत दुलारे, स्नेहल वानखडे व अपने माता-पिता को दिया है.

Back to top button