अमरावती

राठी परिवार ने सोल्लास मनायी जन्माष्टमी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – स्थानीय सातूर्णा परिसर के प्रसाद नगर निवासी संतोष रमेश राठी के निवास ‘आनंद’ में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई. इस अवसर पर यहां संतोष राठी, कमलकिशोर तापड़िया, सुधीर मंत्री, दीपक भैय्या व सुमित चांडक के परिवारों ने एकसाथ मिलकर एक जगह पर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया. इसके तहत मथुरा, बरसाना और वृन्दावन की झाँकी साकार करते हुए भगवान श्रीकृष्ण की अलग अलग लीलाओं को सजीव किया गया. जिसमें माखन चुराना, गोवर्धन पर्वत को उंगली पर धारण करना, राधाजी और गोपियों संग रासलीला करना इत्यादि झांकियां भी बहूत सुंदर तरीके से सजाई गई. इस समय रजनी राठी, सीमा तापड़िया, दुर्गा मंत्री, कल्पना भैय्या, निकिता चांडक, कोमल मंत्री, आशुतोष भैय्या, सुजल तापड़िया ने कान्हाजी को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया. वहीं प्रसिद्ध जम्मा व भजन गायिका संगीता खंडेलवाल ने अपने सुमधूर भजन प्रस्तुत किये. इस अवसर पर गोपीकिसन आसोपा, नरेंद्र खंडेलवाल, संजय भूतड़ा, महेश सारड़ा, भारती आसोपा, चंदा भूतड़ा, संतोष सारड़ा, प्रीति अग्रवाल सहित अनेको भाविक श्रध्दालुगण उपस्थित थे.

Back to top button