राठी, केडिया, मंत्री, सोमानी, धनश्री का स्नेहिल सत्कार
राजस्थानी महिला मंडल का आयोजन

* गग्गड, कलंत्री, डॉ. मूंधडा की उपस्थिति से बढी गरिमा
* सांस्कृतिक प्रस्तुति ने बढाया उत्साह
अमरावती/ दि. 11 –राजस्थानी हितकारक मंडल अंतर्गत महिला मंडल ने गुरूवार शाम नगर की विविध क्षेत्र में पुरस्कार जीतनेवाली और अपनी प्रतिभा व कार्यो का छाप छोडनेवाली महिलाओं का स्नेहिल सत्कार किया. हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड, माहेश्वरी सरपंच प्रा. जगदीश कलंत्री, मंडल के प्रभारी सुरेश साबू, पूर्वाध्यक्ष उमा व्यास आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. मान्यवर मंच के हस्ते राष्ट्रीय अवार्ड जीतने वाली संगीता राठी, सीए रूचि केडिया एड आशा मंत्री, लीना सोमानी, कविता राठी, धनश्री राठी का स्नेहिल सत्कार किया गया. प्रमुख अतिथियों ने अवार्ड और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया. यह सभी महिला मंडल की माननीय सभासद होने का सार्थ अभिमान होने की बात महिला मंडल पदाधिकारियों ने सहर्ष कही.
गणेश वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम में गणेश वंदना के साथ ही नृत्य, गीत से सजी सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई. जिसमें पूजा जोशी, नेहा शर्मा, भाग्यश्री टोलीवाल, छाया लाहोटी, लक्ष्मी करवा, काजल सोमानी, प्रीति कलंत्री, कल्पना मालानी, संगीता शर्मा, सोनाली राठी, लीना सोमानी, शिल्पा दवे, पूजा राठी, लीना अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, चांदनी सोमानी, अक्षया गोलछा, सुरभी डागा, हेमांश दवे, सोनल सोमानी, श्रध्दा पांडे, रितु चौधरी, पलक मूंधडा, महक यादव, श्रुति कलंत्री, मानसी कलंत्री, अक्षिता कलंत्री, जयश्री अग्रवाल, ललिता रतावा आदि सखियों ने कार्यक्रम की शोभा बढा दी. सुंदर संचालन पूनम राठी ने किया.
कुमकुम तिलक लगाकर स्वागत
सभी प्रोजेक्ट संचालकों ने अपनी जिम्मेदारी खूबी के साथ पूर्ण की. जिससे कार्यक्रम को सफलता मिलने की बात उर्मिला कलंत्री, रेशू खंडेलवाल, राधिका अटल आदि ने कही है. उन्होंने विशेष रूप से बताया कि सभी का स्वागत वनीता डागा और विजया निमावत ने कुमकुम तिलक निकालकर किया. रेखा भूतडा तथा प्रेरणा सादानी द्बारा सुपर एन्ट्री गेम रहा. वेलकम ड्रींक कैरी पना का वितरण कीर्ति खंडेलवाल, उमा व्यास, हंसा मूंधडा ने किया. आसन व्यवस्था आशा मालानी और बरखा अग्रवाल ने एवं मंच व्यवस्था सुशीला गांधी, ममता आसोपा द्बारा की गई. अंजली छांगानी, पूजा सोलंकी, रेखा चांडक, लीला शर्मा ने अल्पोहार की व्यवस्था संभाली.
* विविध संगठनों की पदाधिकारी
कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला ट्रस्ट की सुशीला गांधी, महिला मंडल अध्यक्ष माधुरी करवा, ओसवाल संघ की कामना सावला, खंडेलवाल संगठन की पूर्व अध्यक्ष शोभा खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष संगीता टवानी, गौड ब्राह्मण महिला की अध्यक्षा भाग्यश्री टोलीवाल, अग्रवाल सखी मंच की पूर्व अध्यक्ष समता केडिया, सारिका पसारी, कोषाध्यक्ष सोनाली राठी, सीमा खंडेलवाल, कंचन अग्रवाल, प्रगति राजस्थानी मंडल की शोभा बांगड, पुष्कर्णा महिला मंडल की श्रुति पुरोहित और अन्य अनेक पदाधिकारी उत्साह से उपस्थित थी. सभी के प्रति आभार रेशू खंडेलवाल ने किया.