प्लॉट पर कब्जा कर राठोड परिवार कर रहा है जानलेवा हमले
सिंदवाडी के जाधव का सनसनीखेज आरोप
* पुलिस प्रशासन से बार बार शिकायत कर नहीं हो रही कार्रवाई
* 15 अगस्त को दी आत्मदाह की चेतावनी
अमरावती/ दि.19 – कुर्हा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंदवाडी निवासी प्रकाश श्रीराम जाधव पर उन्हीं के गांव में रहने वाले मदन हिरासिंग राठोड, मनोहर हिरासिंग राठोड व शरद पुुंडलिक राठोड आदि बार बार हमले का प्रयास कर रहे है. इन तीनों ने प्रकाश की मालकी के और 5 मार्च 2015 के कोर्ट के आदेश पर लिये गए 55 बाय 42 के प्लॉट पर अतिक्रमण किया. प्रकाश जाधव जहां रहते है, उनके घर के सामने के आंगण में जानबुझकर अतिक्रमण किया. जिसकी शिकायत भी उन्होंने पुलिस के साथ ही महसूल अधिकारियों से की है. लेकिन अभी तक किसी ने उनके साथ न्याय नहीं किया. वहीं दबाव बनाये रखने राठोड बंधु प्रकाश और उसके परिवार का दुश्मन बना हुआ है. इस कारण प्रकाश जाधव ने राठोड बंधुओं पर तत्काल कार्रवाई नहीं कि तो आगामी 15 अगस्त को विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
आज यहां एक पत्रकार परिषद में प्रकाश जाधव ने कहा है कि 11 फरवरी 2021 को सुबह 8 बजे के दोैरान राठोड परिवार के इन तीन सदस्यों ने उनके घर आकर जान से मारने की और फसल उध्वस्त करने की धमकी दी. 29 जून 2021 को भी उन्हें जान से मारने का प्रयास किया था. जिसकी शिकायत प्रकाश जाधव ने कुर्हा पुलिस थाने में दर्ज की है. इससे पहले 16 अगस्त 2015 को पुलिस को साथ लेकर उनपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया था. उसके बाद वे जब आर्वी उपजिला अस्पताल से विजय जाधव के ऑटो में बैठकर घर आ रहे थे तब शरद पंडित राठोड ने उनके ऑटो को टक्कर मारने का प्रयास किया. उस समय ऑटो में उनका पूरा परिवार बैठा था. जाधव के अनुसार बार बार होने वाले हमलों से वे और उनके परिवार की मानसिकता बिगड चुकी है. वे पूरी तरह से दहशत में है. बार बार कुर्हा पुलिस थाने, जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक से शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं होती. यहां तक की पुलिस एफआईआर नहीं लेती, यह बात गंभीर है. जाधव के अनुसार राठोड बंधुओं के गांव में शराब के बडे बडे अड्डे है. जिससे पुलिस के साथ उनके मधुर संबंध रहने से पुलिस इन घटनाओं की दखल नहीं ले रही. इस कारण आखिर प्रकाश जाधव ने 15 अगस्त 2021 को विभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है.