अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोदी की सभा के स्थल का राठोड ने किया अवलोकन

भारी के मैदान में महिला बचत गट का भव्य सम्मेलन

यवतमाल/दि.23– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अगले बुधवार 28 फरवरी को शहर के करीब भारी के मैदान में आयोजित बचत गट सम्मेलन स्थल का पालकमंत्री संजय राठोड ने आज अवलोकन किया. मोदी विशेष रुप से यवतमाल के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान पालकमंत्री के साथ जिलाधीश डॉ. पंकज आशिया, सीईओ मंदार पत्की, पुलिस अधीक्षक डॉ. पवन बनसोड, बांधकाम अधीक्षक संभाजी धोत्रे और विविध विभागों के अधिकारी मौजूद थे. पालकमंत्री ने प्रस्तावित व्यासपीठ, सभा मंडप, पार्किंग, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, स्वच्छता और पेयजल आदि की प्रस्तावित व्यवस्था का अवलोकन किया. उन्होंने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से स्टेज, पंडाल के समय पर सभी काम पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि, पीएम मोदी ने 2014 में यवतमाल जिले से ही चाय पे चर्चा के साथ अपना लोकसभा चुनाव का प्रचार आरंभ किया था. इस बार भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से ठीक पहले वें पश्चिम विदर्भ के किसान आत्महत्याग्रस्त यवतमाल जिले में पधार रहे हैं.

* 26 को नागपुर में 36 आरयूबी का लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी अगले सोमवार 26 फरवरी को पूर्व विदर्भ में 36 रेलवे अंडर ब्रीज का लोकार्पण करने के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के विकास कामों का भूमिपूजन आभासी रुप से करेंगे. यह सभी ब्रीज नरखेड-अमरावती, वर्धा-धामणगांव, सेवाग्राम-बल्लारशा, आमला-इटारसी, आमला-छिंदवाड, आमला-नागपुर, वर्धा-नागपुर आदि मार्ग पर हैं. रेलवे ने बताया कि, आरओबी और आरयूबी बनाने से अनेक फायदे होंगे. सबसे बडा फायदा जगह-जगह यातायात नहीं रुकेगा. रेल क्रॉसिंग गेट हटा दिए जाएंगे. वाहन और रेल गाडियों के हादसों का अंदेशा कम हो जाएगा. पेट्रोल और डीजल की बचत होने के साथ प्रदूषण भी कम होगा.

Related Articles

Back to top button