अमरावती

त्यौहारों के दौरान संयम बरते

मनपा आयुक्त रोडे का नागरिकों से आवाहन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.७ – केरल के अलावा अन्य राज्यों में कोरोना के मरीज तेजी से बढ रहे है. इसी पृष्ठभुमि पर गणेशोत्सव, नवरात्र, ईद जैसे त्यौहारों के दिनों में कोरोना नियमों का कडाई से पालन करने का आवाहन मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया है.
मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, त्यौहार के दिन रहने और मौसम में हो रहे लगातार बदलाव के चलते नागरिकों को संक्रामक बीमारियों का सामना करना पड सकता है. संपूर्ण राज्य के अलावा संभाग में टीकाकरण की गति बढाई जा रही है. इसलिए टीका नहीं लगवानेवाले अथवा टीके के दोनों डोज लेने के बाद सावधानी न बरती जाये, ऐसा नहीं है. त्यौहारों के दौरान पंचसूत्री का पालन करना जरूरी है. पहले चरण की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में आयी है. यह फिर से न बढे, इसलिए सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है. 10 सितंबर से गणेशोत्सव की शुरूआत हो रही है. इसलिए गणेश भक्तों ने भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. मार्केट में मास्क व सैनिटाईजर का इस्तेमाल होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है. जिसके चलते मरीजों की संख्या भी बढ रही है. यहीं हालात रहने पर फिर से कडे नियम करने पडेंगे. वहीं टीमे तैयार कर कार्रवाई की जायेगी. कोरोना के साथ-साथ पर्यावरण प्रदूषण पर भी ध्यान केंद्रीत करना जरूरी है. गणेशोत्सव के दौरान पीओपी की मूर्तियों के बजाय मिट्टी से बनी मूर्तियों की स्थापना की जाये. मिट्टी की मूर्तियोें का विसर्जन करने के लिए बाहर जाने टाला जा सकेगा. इसके अलावा गणेश स्थापना के समय पर भी प्रत्येक परिवार के एक या दो सदस्यों ने बाहर निकलना चाहिए. जिससे भीड को टाला जा सकता है. गणेश मूर्तियों का संभवत: ऑनलाईन बुकींग करने का ही आवाहन मूर्तिकारों ने किया था, लेकिन वह संभव नहीं रहने से नागरिकों ने स्वयं पहले मूर्तियां बुकींग करने पर गणेशोत्सव के दिन होनेवाली भीड को टाला जा सकता है. इस वर्ष मनपा ने 61 हजार से अधिक मिट्टी की मूर्तियां उपलब्ध करा दी है. इसलिए पर्यावरण प्रदूषण रोकने की दृष्टि से मिट्टी की मूर्तियां खरीदी करने का आवाहन आयुक्त रोडे ने किया है.

Related Articles

Back to top button