स्वच्छता सुविधानुसार पर्यटन स्थलों की रेटिंग
ग्रामस्तर पर शासन के ग्रीन लीफ उपक्रम
अमरावती/दि.9– जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में होटल, लॉजिंग, धर्मशाला, रिसोर्ट, की स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग अंतर्गत गुणांकन होकर 1 से 5 लीफ नामांकन दिए जाएगें. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय को बढावा व स्वच्छता के चलते पर्यटकों को सभी सुविधा उपलब्ध हो. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता ग्रीन लीफ उपक्रम जिला परिषद के जलापूर्ति व स्वच्छता मिशन मार्फत चलाई जा रही है.
जलापूर्ति स्वच्छता मंत्रालय व पर्यटन विभाग महाराष्ट्र शासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अंतर्गत जिले के होटल, लॉजिंग, धर्मशाला, रिसोर्ट आदि के घनकचरा व्यवस्थापन, मैलागाल व्यवस्थापन व गंदा पानी व्यवस्थापन इन तीन बातों पर गुणांकन होना है. जिसमें घनकचरा व्यवस्थापन अंतर्गत 80 अंक, मैलागाल व्यवस्थापन के लिए 80 अंक और गंदा पानी व्यवस्थापन अंतर्गत 40 अंक ऐसे 200 अंक निश्चित किए गए है. जिले व तालुका स्तर पर समिती की स्थापना की गई है. जिलास्तरीय समिती जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थापित की गई है. जिसमें सीईओ, डेप्युटी सीईओ (ग्राप पावस्व), प्रकल्प संचालक, जलजीवन मिशन, पर्यटन विभाग के प्रादेशिक विभागीय अधिकारी का समावेश है. स्वच्छता ग्रीन लीफ अंतर्गत किए जाने वाले रेटिंग के माध्यम से देशी-विदेशी पर्यटक में होटल, होटल, लॉजिंग, धर्मशाला, रिसोर्ट, होमस्टेट जैसे प्रतिष्ठानों को भेट देंगें. जिसका फायदा जिले के पर्यटन व्यवसाय को बढवा मिल सकता है. इस उपक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में सभी होटल, लॉजिंग, धर्मशाला इस कार्यक्रम में सहभाग दर्ज कराने का आवाहन जिला परिषद की सीईओ संजिता महापात्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जलापूर्ति व स्वच्छता) श्रीराम कुलकर्णी ने की है.
इस तरह किए जाएगे वर्गीकरण
100 से 130 अंक जिन अस्थापनाओं को मिलेगी. उन्हें 1 लीफ, 130 से 180 अंक मिलने वाले आस्थापनाओं को 3 लीफ व 180 से 200 अंक प्राप्त करने वाले आस्थापनाओं को 5 लीफ अंक प्राप्त होगे. मगर 1 लीफ अंक प्राप्त करने के लिए मैलागाल व्यवस्थापन व घनकचरा व्यवस्थापन अंतर्गत लगभग 40 अंक व गंदा पानी व्यवस्थापन अंतर्गत लगभग 20 अंक प्राप्त करना आवश्यक है.