दस्तुर नगर में राशन कार्ड शिविर का आयोजन

अनेको ने लिया लाभ, भारतीय सिंधु सभा द्वारा आयोजन

अमरावती/दि. 8 – महिला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रोमा राजेश बजाज के मार्गदर्शन व पुरुष विंग शहर अध्यक्ष राजू राजदेव, सचिव राजेश तरडेजा के सहयोग से भारतीय सिंधु सभा द्वारा राशन कार्ड शिविर का आयोजन विगत रविवार को दस्तूर नगर समाज मंदिर में हाल ही में किया गया. इस शिविर का लाभ अनेकों ने लिया. इस शिविर में राशन कार्ड ऑफीस से राऊत और रेहान ने सहयोग दिया. दस्तूर नगर पंचायत से शमनलाल खत्री ने राऊत का और डॉ. रोमा बजाज का सम्मान किया. मोहनलाल मंधान ने रेहान का और राजेश तरडेजा का सब ने मिलकर सम्मान कर इस शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में मीना आडवानी, पूजा बत्रा, खुशाल भाई, हर्ष घुंडियाल, हर्ष तरडेजा, संतोष लुंड, मुकेश महाराज, संतोष मिश्रा, विक्की खत्री ने सेवा भाव से योगदान दिया.

Back to top button