राशन कार्ड धारकों को अब मेरा राशन अॅप दिखाकर मिलेगा अनाज
अमरावती /दि. 27– राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा कानून के तहत अन्न विभाग की तरफ से गरीब नागरिकों को राशन कार्ड जारी किया जाता है. शासन की तरफ से राशन कार्ड के माध्यम से अनेक सुविधा दी जाती है. लेकिन अब राशन कार्ड के नियमों में अनेक बदलाव किए गए है. अब राशन लेने के लिए ुलाभार्थियों को राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं है. इसकी बजाय लाभार्थी मेरा राशन 2.0 ऐप इस्तेमाल कर सकते है. इस ऐप के माध्यम से राशन मिलना आसान होनेवाला है.
राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा कानून के तहत भारत सरकार द्वारा चलाई जानेवाली कम मूल्य की राशन योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलता है. राशन कार्ड दिखाकर गेहूं व अन्य जीवनावश्यक वस्तु मिलती है. अब सरकार ने इसमें कुछ बदलाव किया है. अब नागरिकों को अपना राशन कार्ड न दिखाते हुए राशन मिलनेवाला है. इसके पूर्व राशन कार्ड यह प्रत्येक परिवार का महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इस कारण अनेक बार नागरिकों को वह कैसे अपडेट करना ऐसा प्रश्न निर्माण होता है. लेकिन आम नागरिकों को राशन कार्ड मिलने के लिए सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने पडते है.
* ऐप पर जानकारी कैसे देखोगे?
मेरा राशन 2.0 डाऊनलोड करने के लिए सर्वप्रथम मोबाइल के प्ले स्टोअर से उसे इंस्टॉल करना पडेगा. इंस्टॉल के बाद उसका डैशबोर्ड सामने खुलेगा. उस ऐप पर सभी सुविधा दिखेगी. इसमें जिस सुविधा का लाभ लेना है, उस पर क्लिक कर आवश्यक जानकारी डालनी पडेगी. पश्चात सबमिट पर्याय पर क्लिक कर सबमिट करना पडेगा.
* कौन-कौनसे कागजपत्र लगेगे?
नया राशन कार्ड निकालने के लिए कुछ कागजपत्र लगते है. इसमें पहचान पत्र (पैन कार्ड, मतदान कार्ड, पासपोर्ट), निवासी प्रमाणपत्र (बिजली बिल, टेलिफोन बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट), परिवार के उत्पन्न का प्रमाणपत्र, स्वयं घोषणापत्र, जांच रिपोर्ट आदि कागजपत्र लगते है.
* घर बैठे होगा काम
सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है. अब घर बैठे मोबाइल से अपना नाम राशन कार्ड में जोड सकते है. साथ ही नागरिकों को अपना नाम राशन कार्ड से निकालना हो तो वह भी कर सकते है. इस बाबत सरकार ने मोबाइल ऐप लाँच किया है.