अमरावती/दि.26– कई बार अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों को राशन कार्ड व अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता पड जाती है. मगर कई बार इन जरूरी कागजातों के न रहने के कारण मरीजों को इलाज के लिए सरकार व्दारा जारी की गई कई योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है. ऐसे ही एक मरीज को राशन कार्ड की आवश्यकता पडने पर सामाजिक कार्यकर्ता व एमआईएम शहर सचिव अब्दुल हमीद ने सिर्फ चार घंटो के भीतर मरीज का राशन कार्ड बनवाकर उसे इलाज हेतु मदद दिलानें में सहयोग दिया.
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से एक मरीज पंजाबराव देशमुख हॉस्पिटल के आईसीयु में एडमिट है और उन्हें महात्मा ज्योतिबा फुले योजना मे लाभ नहीं मिल पा रहा था. क्योंकि उनके पास राशन कार्ड ही नहीं था. इनकी खबर किसी ने अब्दुल हमीद को दी और अब्दुल हमीद हर बार की तरह इस बार भी मरीज से संपर्क किया और तुरंत मरीज के परिवार से सारे कागज़ात लेकर अन्न आपूर्ति कार्यालय पहुंचे और आपूर्ति अधिकारी राउत से संपर्क किया और मरीज का राशन कार्ड मात्र 4 घंटे मे बनवाकर देने में सहयोग किया. जिसके कारण मरीज को आगे इलाज हेतु आसानी हुई. इस काम के लिए पेशंट के परिजनों ने अब्दुल हमीद का शुक्रिया अदा किया. वही अब्दुल हमीद ने इस महत्व के काम में सहयोग करने के लिए आपूर्ति अधिकारी राउत आभार माना.