अमरावतीमहाराष्ट्र

आय व रिहायशी दाखिला नहीं देने पर राशनकार्ड होगा बंद

मनपा क्षेत्र सहित ग्रामीण भागों में अपात्र राशनकार्ड धारकों की खोजबीन शुरु

* मृत व एक से अधिक बार नाम रहनेवाले लाभार्थियों के नाम काटे जाएंगे कार्ड से
* 30 अप्रैल तक लाभार्थियों को दिया गया है दस्तावेज पेश करने का समय
अमरावती/दि.16– जरुरतमंद व पात्र लाभार्थियों को ही सरकारी सस्ते अनाज का लाभ मिले और अपात्र राशनकार्ड धारकों को लाभार्थी सूची से बाहर निकाला जा सके, इस हेतु मनपा क्षेत्र सहित जिले के ग्रामीण इलाको में पात्र व अपात्र लाभार्थियों की खोजबीन करनी शुरु कर दी गई है. जिसके तहत जिन लाभार्थियों द्वारा आय प्रमाणपत्र व निवासी प्रमाणपत्र पेश नहीं किया जाएगा, उनके राशनकार्ड को तुरंत खारिज करते हुए उन्हें मिलनेवाले योजना के लाभ को बंद कर दिया जाएगा.
बता दें कि, राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत पात्र राशनकार्ड धारकों को प्रति माह सस्ती दरों पर राशन धान्य उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना का कुछ अपात्र लाभार्थियों द्वारा भी लाभ उठाए जाने की संभावना को देखते हुए अब ऐसे अपात्र लाभार्थियों की खोजबीन की जा रही है. जिसके तहत अंत्योदय व प्राधान्य गुट के राशनकार्ड धारकों से आवेदन भरवाए जा रहे है. यह मुहिम 30 अप्रैल तक चलाई जाएगी. जिसमें निवासी प्रमाणपत्र को सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जा रहा है. साथ ही राशनकार्ड धारक की सालाना आय को लेकर भी पडताल होगी. यह एकतरह से राशनकार्ड जांच की नियमित प्रक्रिया है और इस अभियान के तहत मृत लाभार्थियों सहित एक से अधिक बार नाम दर्ज रहनेवाले लाभार्थियों के नामों को काटा जाएगा. इसके अलावा आय अधिक रहने पर संबंधित राशनकार्ड धारकों को उनकी आय के अनुसार राशनकार्ड दिया जाएगा. इसके अलावा यदि एक ही पत्ते पर दो राशनकार्ड दिए गए है और एक ही कुटूंब में विभक्त होकर नहीं रहनेवाले लोगों को दो राशनकार्ड दिए गए है तो उसमें एक राशनकार्ड को रद्द किया जाएगा.

* इन दस्तावेजों की होगी पडताल
आय प्रमाणपत्र – राशनकार्ड धारकों को अपनी सालाना आय से संबंधित दस्तावेज आपूर्ति विभाग की जांच-पडताल के समय पेश करने होंगे.
निवासी प्रमाणपत्र – इसके साथ ही राशनकार्ड धारक को निवासी प्रमाणपत्र भी पेश करना होगा. जो एक वर्ष से अधिक पुराना भी नहीं होना चाहिए.

* नोटिस जारी कर होगी कार्रवाई
महानगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपात्र राशनकार्ड धारकों का खोज अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. जिसके बाद आवेदनों की जांच-पडताल करते हुए अपात्र पाए जानेवाले लाभार्थियों के नाम नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.

* अन्यथा अनाज की वसूली सहित फौजदारी कार्रवाई
इस अभियान के तहत राशन दुकानदारों की ओर से आए आवेदनों की आपूर्ति विभाग द्वारा जांच-पडताल की जाएगी. जिसमें गलत आय दर्शाकर लाभ लेनेवाले राशनकार्ड धारकों से अनाज की वसूली करने के साथ ही उनके खिलाफ फौजदारी कार्रवाई की जाएगी.
– प्रवीण राऊत
अन्न धान्य वितरण अधिकारी

* मनपा क्षेत्र के लाभार्थी
अंत्योदय राशनकार्ड – 8263
अंत्योदय लाभार्थी – 30,953
प्राधान्य राशनकार्ड – 70,166
प्राधान्य लाभार्थी – 3,07,930
जिले में कुल राशनकार्ड – 5,33,309

Back to top button