अमरावतीमहाराष्ट्र

कच्छ विसा ओसवाल मुंबई की तरफ से 120 नेत्रहीन परिवार को राशन वितरित

अमरावती/दि.4 – पिछले अनेक सालों से कच्छ विसा ओसवाल मुंबई की तरफ से अमरावती शाखा के प्रमुख धीरेन गाला के जरिए 120 नेत्रहीन परिवारों को राशन का वितरण किया जाता है. भारतीय अंधजन विकास व पुनर्वसन संस्था के शाकीर नायक के सहयोग से उनके द्वारा सूचित किये गये परिवार को यह वितरण किया जाता है.
राजापेठ चौक के राजापेठ चौक मित्र मंडल के अमृत मुथा के मार्गदर्शन में होने वाले वितरण में अनुशासनबद्ध तरीके से यह वितरण किया गया. हाल ही में मार्च माह के पहले रविवार का वितरण वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट की अध्यक्षता में कच्छ विसा अमरावती शाखा के धीरेन गाला, शाकीर नायक, अक्षय व परम मुथा, आशीष सोनकांबले, तिलक रोहने के हाथों किया गया.

Back to top button