3 लाख 77 हजार लाभार्थियों का राशन अनाज 1 जुलाई से बंद
* बार- बार सूचना देने के बाद भी प्रक्रिया नहीं
अमरावती/दि.19– आपूर्ति विभाग द्बारा राशन कार्ड धारको के परिवार के सभी लाभार्थी ई- केवायसी करने की सूचना डेढ दो वर्षो से दी है. इसके लिए अब 30 जून को डेडलाइन है. जिले में 19,61,660 लाभार्थियों ने यह प्रक्रिया पूर्ण की है. अभी तक 3,77,113 लाभार्थियों ने ई- केवायसी न किए जाने से उनका राशन जुलाई से बंद होने की संभावना है.
राशन कार्ड धारको के परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवायसी करना शासन ने अनिवार्य किया है.इसके द्बारा बनावट कार्डधारको की संख्या कम होगी व मृत लाभार्थी के नाम कम होकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनाज का वितरण पारदर्शक रूप से होगा. राशन दुकानदार को आधारकार्ड नंबर देने के बाद उनके पास मशीन द्बार ई-केवायसी कर सकते है. इसी तरह अधिकांश लोगों ने 77.70 प्रतिशत लाभार्थियों ने यह प्रक्रिया अभी तक पूरी की है. विशेष बात यह है कि अनाज का वितरण करते समय ई-केवायसी की है.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनाज का वितरण पारदर्शक रूप से होने के लिए सभी लाभार्थियों की ई-केवायसी होना अनिवार्य किया गया है. इसके द्बारा फर्जी लाभार्थी हटा दिए जायेंगे व मृत लाभार्थियों के नाम कम हो जायेंगे व अनाज वितरण में होनेवाले 3 से 4 प्रतिशत से नुकसान कम होने की जानकारी आपूर्ति विभाग ने दी.
* ई- केवायसी प्रलंबित तहसील निहाय लाभार्थी
अचलपुर तहसील में 45, 553, अमरावती 18,317, मोर्शी 26,933, अंजनगांव सुर्जी 23,503, भातकुली 19,458, चांदुर रेलवे 13,448, चांदुर बाजार 34, 834, चिखलदरा 27,389, दर्यापुर 19463, धामणगांव 16,385, धारणी 34,855, नांदगांव खंडेश्वर 17,558, तिवसा 16,083, वरूड 29,020 व एफडीओ अमरावती 34, 316 लाभार्थियों ने प्रक्रिया की है.
राशन कार्डधारक 4,94,101
राशन लाभार्थी की संख्या 19,61,660
लाभार्थियों की ई-केवायसी 15,25,291
अभी तक प्रक्रिया नहीं 3,77,113
रेशन कार्ड पर सभी लाभार्थियों को ई-केवायसी करना शासन ने बंधनकारक किया है.
-प्रज्जवल पाथरे,
सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी