अमरावती

मोबाइल पर मिलेगी राशन की जानकारी

मोबाइल पर मिलेगी राशन की जानकारी

अमरावती/दि.11 – राशन कार्ड धारक को सरकारी राशन दुकान से कितना अनाज मिला. इसकी जानकारी संबंधित राशन कार्ड धारक द्बारा पंजीकृत किए गए मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिलेगी. जिसके लिए लाभार्थी परिवार के किसी एक व्यक्ति का मोबाइल क्रमांक राशन कार्ड के साथ लिंक किया जाएगा.

* तत्काल आएगा मैसेज
आपूर्ति विभाग के नियोजनानुसार इस लाभार्थी को कितना अनाज मिला. यह संबंधित व्यक्ति द्बारा पंजीकृत किए गए मोबाइल पर तुरंत पता चलेगा. क्योंकि धान्य वितरीत किए जाते ही तुरंत इससे संबंधित मैसेज भेजा जाएंगा. जिसके चलते राशन धारक को कितना अनाज दिया गया. इसकी जानकारी मिलने के साथ ही इसे लेकर कोई गलतफहमी नहीं होगी.

* जिले में किस योजना के कितने लाभधारक
तहसील अंत्योदय प्राधान्य एनपीएच
अचलपुर 21,676 1,81,592 36,615
अमरावती (ग्रा.) 20,878 82,973 1,873
अमरावती (श.) 28,959 2,75,514 95,182
चांदूर बाजार 27,777 1,24,360 9,479
अंजनगांव 26,557 85,334 1,948
चांदूर रेल्वे 14,774 39,324 3,525
चिखलदरा 70,948 30,112 79
दर्यापुर 23,541 71,664 1,696
धामणगांव 17,490 63,631 3,061
धारणी 1,01,145 42,170 433
मोर्शी 30,314 93,238 12,737
नांदगांव 17,347 64,773 742
भातकुली 17,184 65,030 3,177
तिवसा 16,485 62,234 52
वरुड 34,667 1,16,735 16,243
कुल 4,69,742 13,98,684 1,86,872

* किसे मिलता है कितना अनाज
– अंत्योदय
अंत्योदय गट में प्रत्येक राशनधारक को गूंह व चावल मिलाकर 35 किलो अनाज व 1 किलो शक्कर वितरीत किए जाते है.
– प्राधान्य
प्राधान्य गुट में प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता है. इस गुट के तहत अमरावती जिले में 13 लाख 98 हजार 684 लाभार्थियों को राशन मिल रहा है.
– किसान
किसान गुट में प्रत्येक लाभार्थी व्यक्ति को 5 किलो राशन का वितरण होता है. इस गुट में 1 लाख 86 हजार 872 लाभार्थी है.

* मोबाइल नंबर लिंक करना बेहद जरुरी
इस योजनांतर्गत प्रत्येक लाभार्थी परिवार के किसी एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर राशन कार्ड के साथ जोडा जाएगा तथा प्रतिमाह अनाज दिए जाने के बाद उस मोबाइल नंबर पर कितना अनाज दिया गया है, इससे संबंधित एसएमएस प्राप्त होगा.

* स्वागतयोग्य निर्णय
यह निर्णय राशन दुकानदारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और हम इसका स्वागत करते है. इस पद्धति के चलते राशन कार्ड धारकों को किसी तरह की कोई गलतफहमी नहीं होगी और उन्हें उनके मोबाइल पर ही उसके द्बारा लिए गए राशन की जानकारी उपलब्ध होगी.
– सुरेश उल्हे,
जिलाध्यक्ष, राशन दुकानदार संगठन

Related Articles

Back to top button