अमरावतीमहाराष्ट्र

ई-केवायसी न किए जाने पर 3 लाख कार्ड धारकों का होगा राशन बंद

लाभार्थी तत्काल ई-केवायसी प्रक्रिया पूर्ण करें

* जिला आपूर्ति विभाग की सूचना
अमरावती/दि.1 जिला आपूर्ति विभाग द्बारा राशनकार्ड धारक परिवार के सभी लाभार्थियों को ई- केवायसी किए जाने की सूचना पिछले डेढ दो सालों से दी जा रही है. जिसमें जिले के अंत्योदय व प्रधान्य गुट के 1, 95, 398 कार्ड धारकों ने ही ई- केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण की है. अब भी 3, 02, 744 लाभार्थियों ने केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं किए जाने पर उनका राशन बंद होने की संभावना है.
राशन दुकानदार के पास आधार कार्ड क्रमांक दिए जाने के बाद उनके पास मशीन द्बारा ई-केवायसी करवा सकते हैं. किंतु जिले के 40 फीसदी लाभार्थियों ने ही अब तक यह प्रक्रिया पूर्ण की है. राशन दुकानदारों को फोर – जी ई पॉस मशीन 4 माह पूर्व दी गई थी. इस मशीन में आधार क्रमांक डालकर उंगलियों के निशान व आंखों का स्कैन कर ई- केवायसी प्रक्रिया की जाती है. इस प्रक्रिया द्बारा बनावटी लाभार्थियों के नाम हट जायेंगे. वहीं मृत लाभार्थियों के नाम भी कम होंगे और वितरण प्रणाली पारदर्शी होगी.

* ई- केवायसी तहसील निहाय लाभार्थी
तिवसा तहसील 4315, अमरावती तह. कार्यालय 15,001, धामणगांव रेलवे 15, 763, चांदुर रेलवे 2861, चांदुर बाजार 9649, दर्यापुर 13,851, मोर्शी 17,084, नांदगांव खंडेश्वर 5768, धारणी 9269, अचलपुर 12, 664, चिखलदरा 1895, अंजनगांव सुर्जी 4984, वरूड 10566, भातकुली 5251, अमरावती एफडीओ कार्यालय 66,477.

* ई- केवायसी अनिवार्य
राशनकार्ड के सभी लाभार्थियों को ई-केवायसी करना अनिवार्य है. आधारकार्ड पुराना रहने पर पहले उस कार्ड को अपडेट करें और उसके पश्चात ई- केवायसी की प्रक्रिया पूरी करें.
प्रज्वल पाथरे,
सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी

Related Articles

Back to top button