अमरावती

37 लाख किसानों का राशन बंद

जिले के साढे 4 लाख लाभार्थियों का समावेश

* 14 जिलों में स्थिति गंभीर
* भारतीय खाद्य निगम ने राशन को दिखाया रेड सिग्नल
अमरावती/दि.13 – भारतीय खाद्य निगम ने 14 जिलों के 37 लाख किसानों का राशन रोक दिया है. जिसकी वजह से अनाज उगाने वाला और अन्नदाता कहे जाते किसान और उनके परिजन ही सरकारी राशन के रुप में मिलने वाले गेहूं व चावल के दाने-दाने को मोहताज हो गए है. जिसके चलते पहले ही कई तरह की आर्थिक दिक्कतों में फंसे किसानों को और भी अधिक समस्याओं का सामना करना पड रहा है. साथ ही भोजन संबंधि अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए बाजार से उचित दरों पर अनाज खरीदना पड रहा है. ऐसे लोगों में अमरावती जिले के 1 लाख 9 हजार 372 कार्ड धारकों तथा 4 लाख 56 हजार 428 लाभार्थियों का समावेश है.
बता दें कि, सन 2013 में संसद द्बारा अन्न सुरक्षा अधिनियम को बनाया गया. जिसे सन 2014 में राज्य ने भी मंजूरी दी. जिसके चलते सन 2015 से इस कानून पर अमल करना शुरु किया गया. इसके तहत अंत्योदय अन्न योजना एवं एपीएल किसान गुट कार्ड धारक को सरकारी राशन वितरित किया जाता है. हर एक व्यक्ति को कम से कम पेट भरने लायक अनाज मिले. यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य था. इसके तहत एपीएल किसान गुट के राशन कार्ड धारक किसानों को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज वितरित किया जाता था. जिसमें 2 रुपए प्रति किलो के दाम पर गेहूं एवं 3 रुपए प्रति किलो के दाम पर चावल उपलब्ध कराया जाता था. जिसकी वजह से असिंचित क्षेत्र के किसान काफी हद तक निश्चित रहा करते थे. लेकिन आगे चलकर चरणबद्ध ढंग से एपीएल किसान गुट को राशन देना बंद कर दिया गया. जिसके तहत राज्य के किसानों को जुलाई माह से गेहूं व सितंबर माह से चावल नहीं मिला. यानि विगत 6 माह से एपीएल किसान गुट में शामिल कार्ड धारको व लाभार्थियों को सरकारी राशन का लाभ मिलना बंद हो गया है. ऐसे में पहले ही खेती-किसानी में काफी नुकसान होने की वजह से आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे किसानों का अब सस्ती दरों पर सरकारी अनाज मिलने की सुविधा से भी वंचित रहना पड रहा है. जिसकी वजह से उनकी आर्थिक दिक्कतें बढ गई है.
इस संदर्भ में जानकारी हेतु नागरी आपूर्ति विभाग से संपर्क किए जाने पर बताया गया कि, एफसीआई से कोटा नहीं मिलने की वजह से एपीएल किसान गुट को सरकारी राशन का वितरण नहीं हुआ है. इस बात से वरिष्ठों को भी अवगत करा दिया गया है और कोटा आने पर निश्चित रुप से अनाज का वितरण होगा.

* जिला निहाय कार्ड धारक व लाभार्थियों की संख्या
जिला कार्ड संख्या लाभार्थी
अमरावती 1,09,372 4,56,448
अकोला 40,776 1,60,576
औरंगाबाद 74,049 3,42,318
बीड 1,35,336 5,50,154
बुलढाणा 84,171 3,51,608
हिंगोली 37,763 1,68,481
जालना 39,403 1,32,597
लातूर 57,232 2,74,856
नांदूड 88,680 3,65,594
उस्मानाबाद 52,447 2,64,498
परभणी 52,393 2,32,793
वर्धा 10,836 44,369
वाशिम 9,806 77,932
यवतमाल 87,169 3,49,560
कुल 8,79,857 37,52,384

Related Articles

Back to top button