अमरावतीमहाराष्ट्र

केवाईसी नहीं रहने से साढे 4 लाख लाभार्थियों का राशन खतरे में

31 मार्च थी केवाईसी करने की अंतिम तिथि

* राशनकार्ड धारकों ने समयावृद्धि देने की मांग उठाई
अमरावती /दि.1– राशनकार्ड धारकों को ई-केवाईसी करने हेतु 31 मार्च की डेडलाईन दी गई थी. परंतु इस कालावधि के दौरान 4,49,969 लाभार्थियों ने केवाईसी की प्रकिया भी नहीं करवाई. जिसके चलते अब इन सभी लाभार्थियों के सरकारी राशन का कोटा कम होने की पूरी संभावना है. ऐसे में ई-केवाईसी प्रक्रिया को समयावृद्धि दिए जाने की मांग लाभार्थियों द्वारा की जा रही है.
बता दें कि, जिले में 1,28,207 अंत्योदय राशनकार्ड धारक है. जिनकी लाभार्थी संख्या 4,78,546 है. इसी तरह प्राधान्य गट में 3,74,335 राशन कार्डधारक है और इस संवर्ग में लाभार्थियों की संख्या 15,12,130 है. इन सभी 19,90,678 लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है. राशन दुकानों की ई-पॉस मशीन पर यह प्रक्रिया की जाती है और विगत दो वर्षों के दौरान इस प्रक्रिया को अब तक 4 से 5 बार समयावृद्धि दी जा चुकी है. साथ ही इस प्रक्रिया के लिए 31 मार्च 2025 की अंतिम तिथि तय की गई थी. इस कालावधि के दौरान 15,40,709 लाभार्थियों द्वारा केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करा ली गई. वहीं अब भी 4,49,969 लाभार्थियों की ई-केवाईसी होना बाकी है. जिनके नाम राशन कार्ड से काटने के साथ ही उनके नाम पर होनेवाली राशन आपूर्ति को भी बंद किया जा सकता है, ऐसी जानकारी सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी प्रज्वल पाथरे द्वारा दी गई है.

* ई-केवाईसी बाकी रहनेवाले तहसीलनिहाय लाभार्थी
जिला आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अचलपुर तहसील में 38,174, अमरावती में 15,290, मोर्शी में 20,418, अंजनगांव सुर्जी में 24,422, भातकुली में 15,592, चांदुर रेलवे में 12,929, चांदुर बाजार में 42,765, चिखलदरा में 32,382, दर्यापुर में 21,991, धामणगांव रेलवे में 19,428, धारणी में 41,064, नांदगांव खंडेश्वर में 11,993, तिवसा में 18,764, वरुड में 33,087 व अमरावती एफडीओ में 1,01,660 लाभार्थियों की ई-केवाईसी होना बाकी है.

* जिले में 79 फीसद लाभार्थियों द्वारा अपनी ई-केवाईसी की जा चुकी है. वहीं शेष लाभार्थियों ने भी त्वरीत यह प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए अन्यथा उनके राशन धान्य की आपूर्ति को बंद किए जाने की पूरी संभावना है.
निनाद लांडे
जिला आपूर्ति अधिकारी.

Back to top button