अमरावती

तीन हजार राशनकार्ड धारकों का राशन हो सकता है बंद!

अब तक राशनकार्ड के साथ आधार को लिंक नहीं किया

अमरावती/दि.14– राशनकार्ड पर अनाज प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों के लिए आधार सिडिंग करना अनिवार्य किया गया है. जिसके लिए सरकार द्वारा 30 जून की अंतिम तिथी तय की गई है. जिले में कुल 6 लाख 12 हजार 430 राशनकार्ड धारक है. जिसमें से 5 लाख 81 हजार 971 यानी 95.05 फीसद राशनकार्ड धारकों द्वारा आधार सीडिंग की जा चुकी है. वहीं 30 हजार 459 राशनकार्ड धारकों का आधार सीडिंग होना अब भी बाकी है. ऐसे में यदि 30 जून से पहले इन राशनकार्ड धारकों द्वारा अपने आधार कार्ड का संलग्नीकरण नहीं कराया जाता है, तो उन्हें मिलनेवाली सस्ते सरकारी अनाज की सुविधा बंद हो सकती है.
बता दें कि, जो लाभार्थी राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना अंतर्गत सस्ते सरकारी अनाज की सुविधा का लाभ लेते है, उन्हें अपना आधार क्रमांक अनिवार्य तौर पर प्रस्तुत करना होता है. ऐसे में जिन लाभार्थियों ने अब तक अपने आधार कार्ड का पंजीयन व राशनकार्ड के साथ संलग्नीकरण नहीं किया है, उन्हें केंद्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार आधार क्रमांक प्रस्तुत करने हेतु 30 जून तक समय दिया गया है. इसके बाद इस कार्य हेतु कोई समयावृध्दि नहीं दी जायेगी और इस समय तक जिन लाभार्थियों द्वारा अपने आधार कार्ड का संलग्नीकरण नहीं कराया जायेगा, उन्हें मिलनेवाली सस्ते सरकारी अनाज की सुविधा भी बंद हो सकती है.

* ये दस्तावेज है जरूरी
– राशनकार्ड, आधार पंजीयन की स्लिप, मतदाता पहचान पत्र यह दस्तावेज बेहद जरूरी है.
– इसके अलावा पैनकार्ड, पासपोर्ट, वाहन चालक लाईसेन्स, फोटो युक्त पासबुक, पोस्ट विभाग द्वारा दिया गया निवासी पता रहनेवाला कार्ड, किसान फोटो पासबुक में से कोई एक दस्तावेज आवश्यक रहेगा.
 
* इन लाभार्थियों का आधार पंजीयन ही नहीं
अब तक 30 हजार 234 नागरिकों ने आधार सीडिंग नहीं करवाया है. जिसमें एपीएल गट के 207, अंत्योदय गट के 277, प्राधान्य गट के 103 तथा केसरी गट के 28 हजार 234 लाभार्थियों का समावेश है.

किस श्रेणी में कितने राशनकार्ड धारक
योजना      कुल लाभार्थी         आधार पंजीयन बाकी
अंत्योदय    1,22,460                 207
प्राधान्य      3,15,799                 103

* दस्तावेजों की होगी जांच
जो लाभार्थी तय समय के भीतर अपना आधार क्रमांक जमा नहीं करेंगे, उनके दस्तावेजों की संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच किये जाने के बाद ही उन्हें सरकारी राशन की सुविधा का लाभ मिलेगा. ऐसी जानकारी आपूर्ति विभाग द्वारा दी गई है.

* तय समय के भीतर आधार सीडिंग करे
राशनकार्ड धारकों के आधार क्रमांक के लिकिंग का काम फिलहाल चल रहा है. अब तक जिन लाभार्थियों ने यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करवायी है, उन्होंने जल्द से जल्द आधार सीडिंग करवा लेना चाहिए, क्योेंकि इसके लिए सरकार द्वारा 30 जून की अंतिम तिथी घोषित की गई है और इसमें समयावृध्दि मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
– वैशाख वाहूरवाघ
सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी

Related Articles

Back to top button