राशन की दूकान बदलनी है? मेरा राशन से करें आवेदन
सार्वजनिक वितरण व्यवस्था;राशन विषयक काम होगा ऑनलाईन
अमरावती/दि.4-नये राशन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा, दुकान बदलनी हो या राशन बाबत किसी भी प्रकार के काम करने हो तो अब प्रत्यक्ष आपूर्ति विभाग में जाना जरुरी नहीं. सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने वन नेशन वन रेशन कार्ड अंतर्गत मेरा रेशन अॅप शुरु किया है. इस मोबाइल अॅप से सार्वजनिक वितरण व्यवस्था अंतर्गत राशन विषयक सभी काम ऑनलाईन किए जा सकेंगे.
सस्ते अनाज का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों के पास राशन कार्ड का होना आवश्यक है. निवासी सबूत के कुप में भी राशन कार्ड ग्राह्य माना जाता है. राशन कार्ड के संदर्भ में किसी भी प्रकार का काम घर बैठे हो, इसके लिए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने वन नेशन वन रेशन कार्ड अंतर्गत मेरा राशन अॅप शुरु किया है.
* नए कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे
– नये राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. राशन कार्ड बनाने के लिए आयडी प्रूफ देकर आवेदन भरे व सबमिट करें.
– आयडी सबूत के रुप में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इनमें से एक कागज पत्र देना पड़ता है.
– आगामी पड़ताल के बाद यदि आपका आवेदन योग्य होने का पाये जाने पर राशन कार्ड बनाया जाएगा.
* अॅप डाऊनलोड कैसे करेंगे?
1. स्मार्ट फोन में प्ले स्टोअर पर जाकर मेरा राशन अॅप ऐसा टाईप करें. डाऊनलोड इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
2. मेरा राशन अॅप डाऊनलोड होने के बाद पंजीयन समीप के राशन दूकान आधार सीडिंग करे. इसमें कुल दस पर्याय दिखाई देते हैं जिसके अनुसार पंजीयन करना अनिवार्य है.
अॅप से राशन कार्ड के लिए आवेदन करना, राशन दूकान बदलना, शिकायत दर्ज यह सभी काम ऑनलाईन किए जा सकेंगे. इसके लिए स्मार्ट फोन में मेरा राशन अॅप डाऊन लोड करना होगा. मात्र इस बाबत अब तक अधिकृत सूचना प्राप्त नहीं हुई. वह प्राप्त होते ही नागरिकों को और सुलभ होगा.
-डी.के. वानखडे, जिला आपूर्ति अधिकारी