अमरावती/ दि.14 – दिव्यांग बंधुओं को सक्षम बनाने के लिए प्रथम प्राथमिक रुप से 10 सदस्यीय दिव्यांग बचत समुह को बगैर किसी शर्त के राशन दुकान दिया जाए, इस आशय की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जिलाधीश को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, दिव्यांग बंधुओं को सक्षम बनाने के लिए उनको रोजगार दिलाने के लिए अमरावती में सरकारी राशन दुकान का लाभ 10 दिव्यांग बचत समुहों को दिया जाए ताकि उनका रोजगार चलेगा और 10 परिवारों के भरनपोषण की समस्या दूर होगी. इसलिए प्राथमिकता से दिव्यांग बचत समुह को ही राशन अनाज दुकान का लाभ दिया जाए. निवेदन सौंपते समय प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटील, श्याम इंगले, श्याम कथे, शेषराव धुले, विक्रम जाधव, नंदू वानखडे, अजय तायडे, आकाश जगदाले, विशाल ठाकुर, सागर मोहोड, रावसाहब गोंडाणे, तन्मय पाचघरे, रुपेश मडामे, रोशन पाटील, मनीष पवार उपस्थित थे.