* 1 जनवरी से देशव्यापी हडताल की चेतावनी
अमरावती/दि.1– अखिल महाराष्ट्र राज्य स्वस्त धान्य दुकानदार व केरोसीन परवानाधारक महासंघ अंतर्गत जिला ईकाई ने आज यहां जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अध्यक्ष सुरेश उल्हे पाटिल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना आंदोलन किया. महासंघ ने के्ंरद सरकार व्दारा राशन वितरण में नई व्यवस्था लाने का विरोध किया है. उन्होंने इसे तर्कसंगत बनाने के साथ दुकानदारों के सामंजस्य में करने की अपील की है. राशन दुकानदारों ने अन्यथा ठीक एक माह बाद 1 जनवरी से देशव्यापी बेमीयादी हडताल की भी चेतावनी दी है. अमरावती में धरना पंडाल को विधायक यशोमति ठाकुर और बलवंत वानखडे ने भेंट दी. उनके आंदोलन में साथ होने की घोषणा की. ऐसे ही सदन के भीतर और सदन के बाहर राशन दुकानदारों की आवाज बुलंद करने का भरोसा दिलाया. राशन दुकानदारों का विस्तृत 6 पेज का निवेदन जिलाधीश को सौंपा गया जो उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम है. आंदोलन में सैकडों राशन दुकानदार सहभागी हुए. ऐसे ही नेतृत्व उल्हे पाटिल, डी. एन. पाटिल, चंद्रकांत यादव, राजेश अंबुसकर आदि ने किया. 15 मांगे मुख्य रुप से सरकार से रखी गई है. जिसमें राशन दुकानदारों की मार्जिंन बढाने, उन्हें यशदा मार्फत प्रशिक्षण देने की मांग की गई. मिलिंद पहाडे, प्रमोद वैद्य धामणगांव, श्रीराम कुटापडे दर्यापुर, राजेंद्र भांबुरकर अंजनगांव सुर्जी, विनोद कडू नांदगांव खंडेश्वर, विजय पाटिल धारणी, श्रीधरराव धावडे चांदूर रेलवे, साधुराम पाटिल चिखलदरा, रामेश्वर डहाने मोर्शी, राजू झोड अचलपुर आदि की उपस्थिति रही.