लालखडी व सुफियान नगर में जल्द खुलेगी राशन दुकान
विधायक सुलभा खोडके के निर्देश पर जिला आपूर्ति विभाग की कार्रवाई शुरु
अमरावती/दि.15– विगत कई दिनों से सस्ता सरकारी अनाज मिलने की प्रतिक्षा कर रहे लालखडी व सुफियान नगर परिसर में रहने वाले राशन कार्ड धारकों पर अब जल्द ही सस्ते सरकारी राशन का लाभ मिलेगा. इस संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके द्वारा तत्पर भूमिका निभाये जाने के चलते जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय द्वारा लालखडी व सुफियान नगर में दो राशन दुकानें शुरु करने की प्रक्रिया तेज की गई है. जिसके चलते क्षेत्रवासियों ने विधायक सुलभा खोडके के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
बता दें कि, अमरावती शहर में सस्ते सरकारी अनाज की आपूर्ति व वितरण व्यवस्था को पारदर्शक एवं गतिमान करने हेतु विधायक सुलभा खोडके ने विगत 20 जुलाई को बचत भवन में आपूर्ति विभाग की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये थे. इस समय आपूर्ति अधिकारी सहित राशन दुकानदारों व राशन कार्ड धारकों को बुलाकर सभी की समस्याओं व दिक्कतों को सुना गया एवं समस्याओं का निराकरण के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिये गये. साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने जिला आपूर्ति अधिकारी निनाद लांडे को लालखडी व सुफियान नगर में सरकारी राशन दुकान शुरु करने के संदर्भ में जल्द कार्रवाई करने हेतु जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा.