अमरावती

महिला बचत गट से होगा राशन वितरण

अमरावती /दि.22– सार्वजनिक वितरण व्यवस्था अंतर्गत जिले में 1914 राशन दुकाने है. जिसमें से 48 दुकानें फिलहाल रिक्त यानि बंद है. जिसके लिए जाहीरनामा भी जारी किया गया है. इस हेतु महिला बचत गुटों को प्राथमिकता देने की भूमिका राज्य सरकार के आपूर्ति विभाग द्बारा ली गई है. जिसके चलते अब अधिकतर राशन दुकानें महिला बचत गुटों द्बारा चलाई जाएगी. इस हेतु संबंधित महिला बचत गुटों को 100 रुपए का शुल्क चालान के जरिए अदा करना होगा.

* जिले में 1914 राशन दुकानें
अमरावती शहर सहित जिले की 14 तहसीलों में कुल 1914 राशन दुकानें है. जिसमें से 18 दुकाने फिलहाल रिक्त है. यानि इन दुकानों का किसी के भी द्बारा संचालन नहीं किया जा रहा और इन दुकानों से राशन वितरण नहीं हो रहा.
* 48 राशन दुकानें है रिक्त
जिले में इस समय कुल 48 राशन दुकानें रिक्त है. जिन्हें जल्द ही दोबारा शुरु किए जाने का प्रयास किया जा रहा है. संबंधित तहसील क्षेत्र की पात्र महिला बचत गुटों को इन दुकानों का जिम्मा संचालन हेतु मिलने की पूरी उम्मीद है.

* महिला बचत गुटों को प्राधान्य
न्यायालय के निर्देशानुसार रिक्त दुकानें पात्र महिला बचत गुटों को पहली प्राथमिकता के साथ दी जाएगी. जिसके लिए संबंधित तहसील की रिक्त राशन दुकानों के लिए तहसील कार्यालय से आवेदन मंगवाए गए है.

* किस तहसील में कितनी राशन दुकाने, कितनी रिक्त?
तहसील राशन दुकाने रिक्त दुकाने
अमरावती 105 02
भातकुली 130 10
तिवसा 88 03
चांदूर बाजार 143 04
अचलपुर 166 02
दर्यापुर 144 04
अंजनगांव 123 03
अमरावती शहर 162 03
चिखलदरा 152 00
धामणगांव 98 00
मोर्शी 105 00

* जिले में 48 राशन दुकाने रिक्त है. जिसके लिए महिला बचत गुटों को प्राधान्य दिया जा रहा है. इस हेतु अधिक से अधिक पात्र महिला बचत गुटों द्बारा संबंधित तहसील कार्यालय में 100 रुपए का चालान भरते हुए आवेदन करना चाहिए और राशन दुकान का लाभ लेना चाहिए.
– डी. के. वानखडे,
जिला आपूर्ति अधिकारी

Related Articles

Back to top button